रायपुर. बरजंग दल बैन पर एक बार फिर छत्तीसगढ में सियासत तेज हो गई है. भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, कांग्रेस सिर्फ चुनाव जीतने के लिए बजरंग दल बैन का वादा किया था. पूरे देश में बड़ा हिस्सा बरजंग दल को मानता है. बजरंग दल को बैन करने के बाद बड़ा नुकसान कांग्रेस को उठाना पड़ेगा. बृजमोहन के इस बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने भी पलटवार किया है.

विधायक बृजमोहन ने कहा, शांत कर्नाटक को अशांत करने का काम कांग्रेस करेगी. छत्तीसगढ़ में दम है तो बजरंग दल को बैन करके दिखाएं. बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएम ने कहा, बजरंगबली अलग है, बजरंगदल अलग है. हिंदू परिषद के अनुशांगिक संगठन है.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा, बैन करने की जरूरत यहां हो तो कर लेंगे, अभी जरूरत नहीं है. अभी धमकी देने या चुनौती देने की बात नहीं है. बृजमोहन अग्रवाल उकसाने का काम कर रहे हैं.