दिल्ली। दुनियाभर के लोग कोरोना के टीके को लेकर उम्मीद लगाए बैठे हैं। इस बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना के टीके को लेकर बड़ा बयान दिया है।
जानसन ने फाइजर व बायोएनटेक टीके के नतीजों का स्वागत किया। इसके साथ ही लोगों को चेतावनी भी दी कि इस खबर को लेकर बेहद उत्साहित ना हों क्योंकि यह अब भी बेहद शुरुआती चरण में हैं। अपने आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान जॉनसन ने ब्रिटिश लोगों से अनुरोध किया कि अपने संकल्प को ढीला मत पड़ने दें क्योंकि यह बेहद शुरुआती दिन हैं। उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि ब्रिटेन ने फाइजर के टीके की चार करोड़ खुराक के लिए पहले ही ऑर्डर दिया है, जो ब्रिटिश आबादी के लिये पर्याप्त होगी।
बोरिस जॉनसन ने कहा कि फाइजर व बायोएनटेक टीके का 40 हजार से ज्यादा स्वयंसेवकों पर परीक्षण किया गया है। नतीजों से संकेत मिलता है कि यह वायरस से लोगों की सुरक्षा में 90 प्रतिशत कारगर है हमने अभी पूर्ण सुरक्षा के आंकड़े नहीं देखे हैं और इन नतीजों की विशेषज्ञों द्वारा अभी समीक्षा की भी जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग दो दिसंबर तक लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करें।