लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर सीट बेल्ट नहीं लगाने पर पुलिस ने जुर्माना लगाया है. सुनक ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाते समय चलती कार में पिछली सीट पर बैठकर सीट बेल्ट नहीं लगाई थी. इस गलती के लिए उन्होंने माफी भी मांग ली थी, लेकिन इसके बाद भी लंकाशायर पुलिस ने उन पर जुर्माना लगा दिया.

लंकाशायर पुलिस ने कहा कि लंदन के एक 42 वर्षीय व्यक्ति को सीट बेल्ट नहीं लगाने पर निश्चित दंड की सशर्त पेशकश के साथ नोटिस जारी किया था. पुलिस ने कहा कि उसे मामले के बारे में पता चला जब सुनक ने उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड में गाड़ी चलाते वक्त एक वीडियो बनाने के लिए अपनी सीट बेल्ट हटाने के वास्ते माफी मांगी.

वहीं सुनक के प्रवक्ता ने कहा कि यह उनके निर्णय लेने में एक मामूली चूक थी. प्रधानमंत्री ने एक छोटा वीडियो बनाने के लिए अपनी सीट बेल्ट हटाई थी. वह पूरी तरह से अपनी गलती स्वीकार करते हैं और माफी मांगते हैं. प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री का मानना है कि सभी को सीट बेल्ट लगानी चाहिए.

बता दें कि ब्रिटेन में कार में ‘सीट बेल्ट’ न लगाने पर 100 पाउंड का तत्काल जुर्माना है. अगर मामला अदालत में जाता है तो यह जुर्माना बढ़कर 500 पाउंड हो जाता है. वैध चिकित्सा कारणों के चलते ‘सीट बेल्ट’ लगाने में कई बार छूट दी जाती है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक