दिल्ली। भारत के गौरवशाली गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्‍य अतिथि के तौर पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत आएंगे। इसकी घोषणा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कर दी है।

भारत के निमंत्रण को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने स्‍वीकार कर लिया है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने इस बारे में जानकारी दी। ब्रिटिश विदेश मंत्री ने यह भी कहा  कि ब्रिटेन भारत के साथ अपने आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने की चाहत रखता है। दरअसल, कल विदेश मंत्री एस जयशंकर और डॉमिनिक राब के बीच एक मीटिंग हुई। मीटिंग के बाद  विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत और ब्रिटेन ने आतंक और कट्टरवाद की चुनौतियों के मुद्दे पर चर्चा की, जो दोनों देशों के लिए अहम है। हमने अफगानिस्‍तान, खाड़ी व हिंद प्रशांत क्षेत्र के हालातों पर भी चर्चा की।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने कहा, मुझे इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अगले साल होने वाले G7 समिट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया है। पीएम जॉनसन ने भी भारत की ओर से गणतंत्र दिवस में मुख्‍य अतिथि का निमंत्रण स्‍वीकार कर लिया है। यह ब्रिटेन के लिए गर्व की बात होगी कि हमारे प्रधानमंत्री भारत के गौरवशाली गणतंत्र दिवस का हिस्सा होंगे।