प्रवीण साहू, अभनपुर। गोबरा नवापारा में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यहां चोरों ने 50 लाख से अधिक के चांदी और नगदी रकम की चोरी कर ली है. घटना से गोबरा नवापारा के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ें : खास खबर: रायपुर प्रेस क्लब चुनाव के लिए मतदान जारी, क्लब के बाहर गहमागहमी का माहौल, प्रदेश भर की निगाहें टिकी…
गोबरा नवापारा के गिट्टीपारा स्थित कमलेश ज्वेलर्स के बेसमेंट में घुसकर अज्ञात चोरों ने लगभग 25 किलो चांदी और ढाई लाख रुपए नगदी रकम की चोरी कर ली. यह चोरी इसलिए भी हैरतअंगेज है क्योंकि दुकान के साथ ही दुकान संचालक का घर भी जुड़ा हुआ है . मामले की जानकारी दुकान संचालक को आज सुबह हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और जांच कर रहे हैं. मामले में संदिग्धों तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वॉड को भी बुलावा भेजा गया है. इतनी बड़ी चोरी की घटना से नगर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.
बहरहाल, कुछ दिन पहले ही मध्य रात्रि के समय गोबरा नवापारा के चांदी चौंक में 8-10 की संख्या में अज्ञात नकाबपोश लोगों को हथियार के साथ घूमते सीसीटीवी में देखा गया था. सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद से ही नगर के व्यापारी उनके द्वारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका जता रहे थे. मामले की जानकारी पुलिस तक भी पहुंची थी, लेकिन उसके भी इस प्रकार की बड़ी वारदात से व्यापारी स्थानीय पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


