नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक महिला काजी ने पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के परपोते का ‘निकाह’ करवाया है. जिब्रान रेहान रहमान और उर्सिला अली का निकाह शुक्रवार को हुआ, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए. इस समारोह में महिला काजी सैयदा सैय्यदैन हमीद ने मौलाना अबुल कलाम आजाद द्वारा अपने तरजुमन उल कुरान में बताए गए कुरान के अंशों को पढ़ा. निकाह ‘इजाब’ (प्रस्ताव) और ‘कबूल’ (स्वीकृति) को तीन बार दोहराया जाता है. एक काजी दूल्हा और दुल्हन को ऐसा करवाते हैं.
स्वतंत्र भारत के तीसरे राष्ट्रपति थे जाकिर हुसैन
इस्लाम में पहली बार एक महिला काजी ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के परपोते की शादी की रस्में निभाई हैं. 11 मार्च को स्वतंत्र भारत के तीसरे राष्ट्रपति के घर पर उनके परपोते जिब्रान रेहान रहमान का निकाह कराया गया है. योजना आयोग के पूर्व सदस्य सैयदा सैय्यदैन हमीद ने रहमान और उर्सिला अली के निकाह को पूरा करने के लिए एक काजी की भूमिका निभाई. महिला काजी हमीद ने एक बयान में कहा कि निकाहनामा में निर्धारित शर्तें मुस्लिम महिला मंच के तत्वावधान में तैयार की गई थीं, जिसकी एक संस्था दूल्हे की परदादी बेगम सईदा खुर्शीद संस्थापक अध्यक्ष थीं. जबकि निकाह के आयोजन के लिए कुरानिक निषेधाज्ञा मेहर, गवाह और क़ाज़ी हैं. इस निकाहनामा का अतिरिक्त महत्व इकरानामा (समझौता) है, जो समान अधिकारों और जिम्मेदारियों के साथ-साथ दूल्हा और दुल्हन द्वारा पारस्परिक रूप से सहमत शर्तों को सूचीबद्ध करता है. बयान के अनुसार, वैवाहिक जीवन के सभी पहलुओं का सम्मान और सम्मान के साथ निर्वाह होगा.
कुरान में कहीं नहीं लिखा कि सिर्फ पुरुष काजी ही निकाह पढ़वा सकते हैं
गौरतलब है कि अब तक काजी के रूप में सिर्फ पुरुष को ही देखा गया है, जबकि कुरान में ऐसा कहीं भी नहीं लिखा कि एक पुरुष काजी ही निकाह पढ़वा सकता है. अब चीजें बदल रही हैं. भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन की पहल पर दारुल-उलूम-निस्वान मुंबई ने पिछले साल 30 मुस्लिम महिलाओं को काजी की ट्रेनिंग दी थी. ट्रेनिंग के बाद 18 मुस्लिम महिलाओं ने पिछले साल फरवरी में काजी का इम्तिहान पास किया था. इनमें से 15 ने इस साल प्रैक्टिकल भी पास किया.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक क