गुरुवार के कारोबार में मेटल सेक्टर दबाव में दिखाई दिया. Hindalco Industries Ltd ने लाल निशान के साथ शुरुआत की और खबर लिखे जाने तक भी इसका स्टॉक गिरावट के आसपास ही घूम रहा था. वहीं, दूसरी सरकारी कंपनी National Aluminium Co Ltd (NALCO) ने भी शुरुआत लाल निशान में की, हालांकि कुछ देर बाद इसमें हल्की तेजी दर्ज की गई और स्टॉक लगभग 0.57% ऊपर ट्रेड कर रहा था. इस गिरावट और उतार-चढ़ाव के पीछे वजह बनी ब्रोकरेज फर्म Avendus Spark की ताजा रिपोर्ट. इसमें सेक्टर को लेकर कई संभावित खतरों की ओर इशारा किया गया है.

ब्रोकरेज की चेतावनी क्या कहती है?
रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि मेटल इंडस्ट्री के सामने दो बड़ी चुनौतियां खड़ी हैं.
कमज़ोर कीमतें और टैरिफ प्रेशर
बाजार में स्क्रैप मटेरियल की कमी
ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले समय में मेटल की कीमतें और नीचे जा सकती हैं. साथ ही, रीसाइक्लिंग से मिलने वाला लाभ भी घट सकता है. यही कारण है कि Avendus Spark ने सेक्टर के कई स्टॉक्स को लेकर सतर्क रुख अपनाया है.
Hindalco पर Sell कॉल
- ब्रोकरेज ने Hindalco Industries पर “Sell” की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹615 तय किया है.
- रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार पहले से यह मानकर चल रहा है कि भारतीय ऑपरेशन का प्रॉफिट मजबूत बना रहेगा. इसके अलावा, Novelis का मार्जिन हाल ही में $430/टन से बढ़कर $500/टन तक पहुंचा है.
- हालांकि, कंपनी को Bay Minette Expansion Project से बड़ा फायदा मिलने में अभी करीब 15 महीने का समय लगेगा.
NALCO पर भी दबाव
सरकारी कंपनी NALCO के लिए भी रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है. Avendus Spark ने इस स्टॉक पर “Reduce” रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹185 तय किया है.
ब्रोकरेज का कहना है कि अगर मेटल की कीमतें और गिरीं, तो कंपनी की कमाई पर सीधा असर पड़ेगा. वहीं, Alumina की कीमतों में बड़े उछाल की संभावना नहीं है क्योंकि ग्लोबल सप्लाई पहले से ही अधिक है.
ब्रोकरेज की यह रिपोर्ट संकेत देती है कि फिलहाल मेटल सेक्टर में निवेशकों के लिए रिस्क बढ़ सकता है. Hindalco और NALCO जैसे दिग्गज स्टॉक्स पर भी दबाव बन सकता है. अब निवेशकों की नजर इस बात पर रहेगी कि कीमतों का ट्रेंड किस दिशा में जाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक