बिलासपुर। न्यायधानी में से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. भाई ने भाई को मौत के घाट उतार दिया. हंसिये से ताबड़तोड़ वार कर भाई को मार डाला है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना है.
इतना ही नहीं सिर पर खून सवार आरोपी ने मां और बहन पर भी जानलेवा हमला किया. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी शनिप रात्रे और कांस्टेबल पर भी जानलेवा हमला हुआ है. आरोपी युवक को बड़ी मुश्किल से पुलिस ने गिरफ्तार किया.
जरहाभाटा डल्ला गली में रहने वाला विजय कुर्रे का आज दोपहर गुरुद्वारा से खाना लाने की बात पर अपने बड़े भाई मनोज कुमार कुर्रे से विवाद हो गया. दोनों भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि विजय ने अपने भाई मनोज पर हंसिये से जानलेवा वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई. दोनों भाइयों के बीच विवाद में हुए शोरगुल को सुनकर उनकी बहन शशी सूर्यवंशी और मां भी पहुंचे. आरोपी ने उन पर भी हमला किया.
इधर घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस को देख कर बदहवास आरोपी विजय कुर्रे ने पुलिस पार्टी पर भी हंसिये से दो बार वार कर दिया, जिससे कांस्टेबल शिव जोगी के सिर पर चोट लगी है, तो वहीं थाना प्रभारी शनिप रात्रे पर भी हमला किया गया, उन्होंने किसी तरह खुद को बचाया. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. वहीं लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक