लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) के साथ ही आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आ गए हैं. जनसेना पार्टी के नेता पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज की है, जिसके बाद से पूरे आंध्र प्रदेश में जश्न का माहौल है. जीत के बाद से ही पवन कल्याण (Pawan Kalyan) सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.
बता दें कि विधानसभा में जीतकर घर लौटे पवन कल्याण (Pawan Kalyan) का उनकी पत्नी अन्ना लेझनेवा ने धमाकेदार स्वागत किया है. साथ ही भाई चिरंजीवी, भतीजे राम चरण और अल्लू अर्जुन समेत कई साउथ स्टार्स ने सोशल मीडिया पर एक्टर को बधाई दिया है. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
चिरंजीवी ने भाई को दी बधाई
पवन कल्याण की जीत के बाद उनके भाई चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें बधाई दिया है. पोस्ट में चिरंजीवी ने लिखा कि: मेरे प्यारे कल्याण बाबू, आंध्र प्रदेश के लोगों के दिए विशाल और शानदार जनादेश से रोमांचित हूं. आप वास्तव में इस चुनाव के गेम चेंजर हैं. आप मैन ऑफ द मैच हैं. आंध्र प्रदेश के लोगों के लिए आपकी गहरी चिंता, दूरदर्शिता, राज्य के विकास के बारे में आपकी इच्छा, बलिदान, राजनीतिक रणनीतियां इस शानदार परिणाम में दिखाई दी है. मुझे आप पर गर्व है. हार्दिक बधाई. आपकी ईमानदारी, ईमानदार कोशिशों और समर्थन के साथ, मुझे यकीन है कि आप राज्य को विकास के पथ पर लाने में मदद करेंगे. वहीं लोगों की अच्छी सेवा करेंगे. प्यार और आशीर्वाद.
अल्लू अर्जुन जीत से हुए गदगद
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म की तैयारियों में बिजी होने के बाद भी एक्टर ने मामा पवन कल्याण (Pawan Kalyan) को जीत की बधाई दी. पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि- इस शानदार जीत पर हार्दिक बधाई. सालों से लोगों की सेवा करने के लिए आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण हमेशा दिल को छू लेने वाला रहा है. लोगों की सेवा करने की आपकी नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …
राम चरण ने शेयर किया पोस्ट
इसके साथ ही एक्टर राम चरण (Ram Charan) ने भी चाचा पवन कल्याण (Pawan Kalyan) को एक्स पर बधाई देते हुए लिखा कि- हमारे परिवार के लिए गर्व का दिन. पवन कल्याण को उनकी शानदार जीत पर बधाई. इसके साथ ही पवन कल्याण के भाई के बेटों वरुण तेज और साई धर्म तेज ने भी चाचा को इंस्टाग्राम के जरिए जीत की बधाई दी है.
बता दें कि बीजेपी ने जन सेना पार्टी (JSP) और चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के साथ गठबंधन किया है. इन चुनावों में ये सभी साथ मिलकर लड़े हैं. वहीं पवन कल्याण की जीत पर कई साउथ स्टार्स का रिएक्शन भी सामने आया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक