महासमुंद। सब्जी के थोक व्यापारी के घर में करोड़ों रुपए की रकम होने की सूचना पर डकैती के लिए पहुंचे पांच आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी पाई. मामले में एक आरोपी सब्जी व्यापारी की रिश्ते में साला है, जिसे व्यापारी से जुड़ी अंदरूनी जानकारी थी. मामले में एक आरोपी फरार है.
मुखबिर से पिथौरा में गुरूद्वारा के पास मेन रोड़ किनारे एक सिल्वर कलर कार संदिग्ध हालत में खड़ी है, जिसमें बैठे नकाबधारी कार से अंदर-बाहर हो रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने थाना पिथौरा को सूचना को तस्दीक करने को कहा. थाना पिथौरा स्टाॅप ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन में बैठे व्यक्तियों से पूछताछ की.
इस पर कार में बैठे मोहंजरी, थाना लांजी, जिला बालाघाट, मप्र बंशीराम उर्फ करन पिता तेजराम खरखाटे (23 वर्ष) और जलेबी चौक, कैम्प 1, भिलाई निवासी ऋषभ सिंह पिता दिनेश सिंह (25 वर्ष) व गुफरान अली पिता किसमत अली (20 साल) अपनी उपस्थिति का सही-सही जवाब नहीं दे पाए, जिस पर पुलिस उन्हें थाने में लाकर पूछताछ की.
अलग-अलग पूछताछ में संदेहियों ने बताया कि आरोपी बोरियाकला, रायपुर निवासी गुरूतेज सिंह ने बताया था कि पिथौरा के थोक सब्जी व्यवसायी बहुर सिंह सिन्हा के घर में करोड़ों रुपए नगदी है, जिस पर वे डकैती करने की नियत से आए हैं. वहीं व्यवसायी के घर करोड़ों रुपए नगदी होने की जानकारी देने वाले अट्ठारागुडी पिथौरा निवासी आरोपी गोपाल सिन्हा पिता जगतराम सिन्हा (52 वर्ष) और हाउसिंग बोर्ड बोरियाकला, रायपुर निवासी नमन साहू पिता हरिलाल साहू (47 वर्ष) को भी तलाश कर पकड़ा गया.
आरोपी गोपाल सिंह सिन्हा सब्जी व्यवसायी बहुर सिंह सिन्हा का साला है, जिसे बहुर सिंह सिन्हा के बारे में अंदरुनी जानकारी थी.
आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक 9 एमएम पिस्टल और 2 जिन्दा कारतूस, एक कार, 4 चाकू, 2 बांस का डंड़ा, एक फोल्डिंग लोहे का राड़, एक नकली रिवाल्वर, रस्सी जब्त कर उनके विरुद्ध थाना पिथौरा के अपराध क्रमांक 275/20 धारा 399, 402 ताहि व 25 आर्म्स एक्ट कायम कर कार्रवाई की जा रही है.
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन, एसडीओपी पिथौरा पुप्लेश पात्रे के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा केशव कोसले, सायबर प्रभारी संजय सिंह राजपूत, उनि नसीमुद्दीन खान, उनि मनोरथ जोशी, सउनि नवधाराम खाण्डेकर, प्रआर. प्रकाश नंद, मिनेश ध्रुव, प्रवीण शुक्ला, कुबेर जायसवाल आर. कामता आवड़े, छत्रपाल सिन्हा, चम्पलेश ठाकुर, अजय जांगड़े, रवि यादव, शुभम पाण्डेय, शैलेष ठाकुर, लालाराम कुर्रे, मिहीर बिशी, जितेन्द्र ध्रुव, रेश दिवान, भुनेश्वर ठाकुर व टीम का योगदान रहा.