रायगढ़। यूं तो हमारे देश में हिंदू-मुस्लिम एकता से जुड़ी कई मिसालें हैं, जो दोनों समुदाय की आपसी एकता की कहानी को बयां करते हैं. कभी हिंदू अपने मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर रोज़ा रखते हैं और ईद मनाते हैं, तो कभी मुस्लिम अपने हिंदू भाइयों के साथ मिलकर होली, दीवाली और दूसरे त्योहार मनाते हैं. दोनों का इस तरह से मिल-जुल कर रहना ही गंगा-जमुना तहज़ीब की मिसाल है. आपके भी कई मुस्लिम या हिंदू दोस्त होंगे, जिनके साथ आप मस्जिद और मंदिरों का रुख करते होंगे. लेकिन आज जब देश के सियासतदारों ने धर्म पर राजनीति का नया ट्रेंड शुरू कर दिया है, जिससे चाहे अनचाहे ही सही हिंदू-मुस्लिम एकता पर भी आंच पड़ने लग गई हो और देश की गंगा जमुना की तहज़ीब कहीं न कहीं कमजोर पड़ने लगी हो, तब ऐसी खबरें बड़ा सुकून देते हैं.
राजनीति के ऐसे खराब दौर में हमारे समाज में ऐसे भी शख्सियतों की कमी नहीं है जिनके लिए इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म हो. ऐसे ही एक नेकदिल शख्सियत हमारे शहर रायगढ़ में भी मौजूद हैं जो कि जात-पात और धर्म की राजनीति के दौर में भी हिंदू-मुस्लिम एकता की मशाल थामें हुये हैं और पूरे देश को संदेश दे रहे है कि रंग-रूप, भाषा, खान-पान और धार्मिक रीति रिवाजों में अलगाव के बावजूद हम सब एक है।
जीं हाँ, हम बात कर रहे हैं हम सब के चहेते निगम सभापति भाई सलीम नियारिया की जो कि कांग्रेस पार्टी से तीन दशकों से जुड़े हुए हैं और लगातार 5 बार के पार्षद भी हैं. बावजूद इसके बींते तीन दशकों से भाई सलीम नियारिया हंडी चौक दुर्गा पूजन समिति के सर्वेसर्वा है और नवरात्र के पावन अवसर पर माता रानी के पंडाल निर्माण से लेकर पूरी पूजा-अर्चना व्यवस्था की जिम्मेदारी को अपने कंधों पर उठाए हुए हैं. और सबसे खास बात यह है कि जिस शिद्दत और समर्पण के साथ भाई सलीम बीतें तीन दशकों से इस धार्मिक आयोजन की कमान संभालें हैं. उससे उनकी माता रानी के प्रति अटूट प्रेम और अगाध आस्था का पता चलता है.
आज जहाँ देश और समाज में राजनीति की वजह से धार्मिक सौहार्द्रता की बुनियाद कमजोर पड़ रही है वहीं दूसरी ओर भाई सलीम नियारिया जैसे लोग भी हैं जो कि अपने कर्म से पूरे समाज और देश में धार्मिक एकता की मशाल की लौ को जलाए हुए हैं और पूरे देश और दुनिया को हमारी गंगा-जमुना तहज़ीब की जीवंत मिसाल प्रस्तुत कर रहे हैं. जिसका एकमात्र संदेश यह है कि मानवता से श्रेष्ठ कोई धर्म नहीं है और जब तक भाई सलीम नियारिया जैसे नेक दिल लोग हैं हमारी आपसी एकता और अखंडता अजर अमर रहेगी.