कपिल मिश्रा, शिवपुरी। शिवपुरी में दबंगो के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें न तो पुलिस का ख़ौफ़ है और न ही अंजाम की फिकर। पूरा मामला शिवपुरी जिले के पिछोर थाना अंतर्गत ग्राम राजोर का है जहां मंदिर से लौटते वक्त दो सगे भाइयों के साथ गाँव के दबंगो ने मारपीट की। दबंग इतने पर ही नहीं रुके। दबंगों ने दोनों भाईयों के मुंह पर कालिख़ भी पोत दी। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

दअरसल पुरा मामला वन भूमि पर अतिक्रमण को लेकर जुड़ा हुआ है। गांव के कुछ दबंग वन भूमि पर कब्जा जमाना चाहते थे। इसका विरोध ग्रामीण लगातार कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ेः ब्यूरोक्रेसी विवादः कांग्रेस ने सरकार से पूछा- चुनाव के समय भाजपा नेता अधिकारियों को अपमानित क्यों कर रहे?
हैंडपंप में दबंगो ने डाल दी थी कीटनाशक
ग्रामीणों के अनुसार अगर बन क्षेत्र पर दबंगों ने कब्जा कर लिया तो उनके जानबर कहां चराने जाएंगे। काफ़ी समय से चले आ रहे विवाद के बीच कुछ दिन पहले वन भूमि के पास में लगे हैंडपंप में दबंगों ने कीटनाशक डाल दी थी। इसकी शिकायत ग्रामीणों सहित इन दोनों भाईयों ने पुलिस से की थी।

ग्रामीणों सहित दोनों भाईयों की ओर से की गई शिकायत दबंगो को इतनी नगवार गुजरी की दबंगों ने मंदिर से लौट रहे दोनों भाइयों की जमकर मारपीट की। उसके बाद उनके मुंह पर कालिख पोत दी।

इसे भी पढ़ेः आधी आबादी की लाचारी-अंधविश्वास की बीमारीः डायन होने के शक में परिजनों ने महिला की रात भर लोहे की जंजीर से की पिटाई
पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की
दोनों भाइयों ने पुलिस को बताया कि दबंगो ने उन्हें धमकी दी है कि अगर इस बार शिकायत की तो उन्हें गधे पर बैठाल कर उनका जुलूस निकालेंगे। वहीं पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ेः राष्ट्रवादीता पर बीडी शर्मा-दिग्विजय भिड़े, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पूछा- क्या मदरसा के अंदर राष्ट्रवादी तैयार होते हैं?