बिलासपुर. बनारस से बिलासपुर में ब्राउन शुगर की बस से तस्करी करने आ रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से प्लास्टिक के सूटकेश में 25 ग्राम ब्राउन शुगर मिला है. जब्त ब्रॉउन शुगर की कीमत 1 लाख 25 हजार रुपए आंकी गई है. आरोपी मोहम्मद जावेद जरहाभाठा निवासी व प्रेमनारायण चौधरी कतियापारा निवासी को पुलिस ने दबोचा है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि, दो व्यक्ति बनारस से ब्राउन शुगर लेकर बस से अंबिकापुर होते हुए रतनपुर के रास्ते बिलासपुर आ रहे हैं. जिसके बाद एसीसीयू के दो आरक्षकों को कटघोरा में उसी बस में बिठाया गया, जिसमें दोनों आरोपी सवार थे. दोनों आरोपी मोहम्मद जावेद और प्रेम नारायण उर्फ सन्नी चौधरी महामाया चौक रतनपुर में उतरकर बस बदलने की फिराक में थे, तभी एसीसीयू और रतनपुर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया.

गिरफ्तार आरोपियों के पास से 25 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ, जिसकी कीमत सवा लाख रुपए है. वहीं उनके पास से चार मोबाइल और 280 रुपये नगद भी मिले हैं. पूछताछ में उन्होंने बताया कि, दोनों बनारस कैंट एरिया से ब्राउन शुगर खरीद कर बनारस से अंबिकापुर होते हुए बिलासपुर जा रहे थे. पुलिस को चकमा देने के लिए दोनों रतनपुर में बस बदलने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही पकड़ लिए गए.