लखनऊ। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एंट्री कर चुकी है. इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जहां एक जनसभा में राहुल गांधी ने बीजेपी और RSS पर जमकर निशाना साधा. जिसके बाद डिप्टी ब्रजेश पाठक ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश को तोड़ने की बात करते हैं. राहुल गांधी ने यूपी से गुजरने की हिम्मत नहीं की. सिर्फ किनारों के जिलों से होकर राहुल की यात्रा गुजरेगी. उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने कांग्रेस को नकारा है.राहुल गांधी की इस यात्रा का कोई मकसद नहीं है. इस यात्रा का न कोई मतलब है और न कोई उद्देश्य है. यूपी में काग्रेस की ये सिर्फ सांकेतिक यात्रा है. कांग्रेस का अस्तित्व नहीं है.

इसे भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा में बोले राहुल गांधी; देश में नफरत फैला रही है BJP-RSS, प्रियंका ने कहा- मुझे मेरे भाई पर गर्व है

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि राहुल देश को तोड़ने की बात करते है. उन्हें पता है कि यूपी में उनकी ये यात्रा फ्लॉप हो चुकी है. इसलिए राहुल गांधी ने यूपी से गुजरने की हिम्मत नहीं की. सिर्फ किनारों के जिलों से होकर राहुल की यात्रा यूपी पार करेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल ने उत्तर प्रदेश की जनता को अकेला छोड़ दिया और केरल चले गए थे. उनका यूपी के लोगों से कोई जुड़ाव नहीं है इसलिए वो यूपी के किनारे वाले जिलों से होकर गुजर रहे हैं.

ब्रजेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश तोड़ने की बात करने वालों का साथ दिया है. इसलिए यूपी की जनता ने उन्हें नकार दिया है. कांग्रेस ने हमेशा अलगाववादी तत्वों के साथ खड़े होने का काम किया है और भारत की विखंडनकारी शक्तियों को समर्थन देने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने हमेशा ही लोकतंत्र को कमजोर किया है. 26 जून 1975 की तारीख कोई भुला नहीं है जब कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की.

इसे भी पढ़ें- अस्पतालों के व्यवस्था सुधारने को लगा रहे पतीता, आवारा मवेशियों का आशियाना बना ट्रामा सेंटर, देखें VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus