आम के बाग में सोमवार को बम शेल मिलने से हड़कंप मच गया. जहां बम शेल मिला वहां से महज एक किमी के दायरे में पंजाब-हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के हेलीपैड, आवास, सचिवालय और हाईकोर्ट बने हैं. सूचना पाते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम स्क्वायड मौके पर पहुंच गए और बम को एक ड्रम में बंद कर रेत की बोरियों का घेरा बना दिया. वहीं इलाके को सील कर दिया गया है.

सूचना मिलते ही पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा टीम भी मौका मुआयना करने पहुंचीं. पंजाब के मुख्यमंत्री की सुरक्षा सेल के एडीजीपी एके पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सेना का मिस फायर बम शेल लग रहा है. वहीं, चंडीगढ़ के डीजीपी प्रवीर रंजन ने बताया कि इस संबंध में सेना को पत्र लिख दिया गया है. उनकी टीम आकर बम शेल की जांच करेगी. शाम को चंडीगढ़ की एसएसपी मनीषा चौधरी भी मौके पर जायजा लेने पहुंचीं.

सोमवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे कंट्रोल रुम में किसी ने फोन कर बताया कि आम के बाग में बम जैसा कुछ पड़ा है. इसके बाद कंट्रोल रूम से तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने फोन लगाने वाले व्यक्ति से जानकारी ली तो पता चला कि वह बाग के सामने बने गैराज में अपनी गाड़ी ठीक करवाने आया था. पेशाब करने के लिए जब वह बाग में गए तो उन्हें बम शेल दिखा.

एक किमी के दायरे में हैं सभी वीवीआईपी भवन
घटनास्थल से एक किमी के दायरे में सभी बड़े वीवीआईपी भवन बने हैं. वहीं 100 मीटर दूरी पर नयागांव की पुलिस चौकी है. इस परिक्षेत्र में पंजाब-हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के हेलीपैड, आवास, सचिवालय और हाईकोर्ट हैं. पंजाब में लगातार मिल रही आतंकी धमकियों को देखते हुए यहां भी चंडीगढ़ और पंजाब की पुलिस अलर्ट हो गई. पुलिस का दावा है कि किसी कबाड़ी ने यह बम शेल यहां फेंका होगा, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में यह बड़ी चूक है.