लखनऊ। राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 9 दिन के ब्रेक के बाद आज फिर से शुरू हो जाएगी. अब यात्रा देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में एंट्री करेगी. राहुल की अगुवाई में यात्रा को लेकर यूपी में जोरदार तैयारियां की जा रही हैं. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक यात्रा गाजियाबाद के लोनी के रास्ते यूपी में दाखिल होगी. कांग्रेस ने अखिलेश यादव और मायावती को भी यात्रा में शामिल होने का न्योता भेजा था. हालांकि, दोनों नेताओं के पहुंचने के आसार नहीं हैं.

भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली के कश्मीरी गेट से शुरू होगी. दोपहर तक गाजियाबाद में यात्रा प्रवेश कर जाएगी. कांग्रेस के कार्यकर्ता इसकी तैयारियों में जुट गए हैं. यूपी में 120 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा. यात्रा 3 जिलों की 11 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. तय कार्यक्रम के अनुसार गाजियाबाद, बागपत और शामली से यात्रा गुजरेगी. ये सफर 5 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में युवती की हत्या का आरोपी निकला BJP नेता, कार सवार युवकों ने कई किमी घसीटा, बिना कपड़ों के मिली थी लाश

यात्रा के पहले दिन का समापन बागपत में होगा. बागपत के मावीकला गांव में रात्रि विश्राम होगा. अगले दिन 4 जनवरी को यात्रा शामली पहुंचेगी. 5 जनवरी की शाम को हरियाणा में प्रवेश करेगी. वहीं इस यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन हुआ है. आज 10 बजे से कल रात 12 बजे तक डायवर्जन रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कल पहुंचेगी बागपत, आमंत्रण पर मायावती ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा…

हरियाणा, शामली, बड़ौत से आने वाले वाहनों का डायवर्जन किया गया है. रूट डायवर्ट वाहन पिलाना भट्ठा होते हुए गाजियाबाद पहुंचेंगे. दिल्ली से आने वाले वाहन दो दिन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे. एक्सप्रेस वे से भी दो दिन नीचे छोटे और भारी वाहन नहीं उतरेंगे. मवीकलां के पास नलकूपों की बिजली आपूर्ति दो दिन बंद रहेगी.

इसे भी पढ़ें- ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में आमंत्रित करने के लिए राहुल गांधी को अखिलेश यादव ने दिया धन्यवाद, कही ये बात…

गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर 2022 को तमिलनाडू के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. अब तक यह यात्रा 10 राज्यों से गुजरते हुए करीब 2800 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है. इसी महीने यह यात्रा कश्मीर में समाप्त होगी. यात्रा के समापन से पहले यूपी का यह चरण बहुत अहम माना जा रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus