बागपत. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली से चलकर पश्चिमी यूपी कल यानि 3 जनवरी की शाम तक बागपत में प्रवेश करेंगी और बागपत के मवीकलां में यात्रा का रात में विश्राम होगा. यूपी के विपक्षी दलों के नेताओं को इस यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया जा गया था. इसके संबंध में यूपी के प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने राहुल गांधी के इस आमंत्रण पर चिट्ठी लिखकर अपना जवाब दिया है, अखिलेश ने राहुल यात्रा के सफल होने की शुभकामनाएं दी है.

वहीं अब इसी क्रम में बसपा प्रमुख मायावती ने भी राहुल गांधी के आमंत्रण पर अपना जवाब दिया है, बसपा प्रमुख ने ट्वीट कर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी है. साथ ही यात्रा में आमंत्रण के लिए भी आभार व्यक्त किया है. बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 4 जनवरी की सुबह बागपत से शामली जनपद के लिए रवाना हो जाएगी. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी तैयारियो में जुटे हुए हैं और राहुल गांधी व अन्य वरिष्ठ नेताओ के लिए फार्म हाउस में ठहरने के लिए व्यवस्था की गई है तो हजारों की संख्या में पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ा पांडाल लगाया जा रहा है और खाने के लिए रसोई बनाई गई है.

इसे भी पढ़ें – ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में आमंत्रित करने के लिए राहुल गांधी को अखिलेश यादव ने दिया धन्यवाद, कही ये बात…

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में हजारों की सख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे. जिसके चलते ही जनपद के मवी कला गांव में एक रसोई भी बनाई गई है. जिसमे कार्यकर्ताओ के लिए खाना बनाने का काम आज से ही शुरू कर दिया गया है और पूरी सब्जी के साथ ही मिठाई भी बनाई जाएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक