दिलशाद अहमद, सूरजपुर। सरस्वतीपुर में एक कलयुगी पुत्र ने पिता को मौत के घाट उतार दिया था. शराब कम मिलने से नाराज पुत्र ने पिता की हत्या की थी. हत्यारे पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है.

सरस्वतीपुर का रहने वाले सर्जुन सिंह ने विश्रामपुर थाने में सूचना दी. 31 दिसम्बर के शाम को गांव का ठाकुर उर्फ देवनाथ इसके घर पर आकर बताया कि इसके पिता फेंकू सिंह के घर के आंगन में इसका बड़ा भाई अर्जून सिंह के द्वारा पिता से मारपीट की है.

मारपीट के कारण वह बेहोश आंगन में पड़ा है. दोस्त और परिजन के साथ जाकर देखे तो फेंकू सिंह पीठ के बल चित्त हालत में पड़ा था, जिसे छूकर देखे तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी. घटना के बारे में पूछने पर तता चला की अर्जुन, फेंकू सिंह और एक और व्यक्ति आंगन में बैठकर शराब पी रहे थे.

फेंकू एक लोटा शराब निकाला, जिसे अर्जुन पूरा पी लिया, तब फेंकू ने अर्जुन को कहा कि पूरा शराब पीना था, तो दोनों को लेकर क्यों आए हो. कहकर घर से आधा लोटा शराब लाया, जिसे ठाकुर, फेंकू और 1 अन्य व्यक्ति ने सेवन किया. वहीं अर्जुन को पीने को नहीं दिया गया.

ऐसे में बेटा अर्जुन नाराज होकर अपने पिता से शराब की मांग करने लगा. शराब खत्म होने की बात पर अपने पिता फेंकू सिंह को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा. शराब नहीं मिलने से गुस्से से अधजले लकड़ी और दरवाजा के हटका से मार मार कर हत्या कर दी.

विश्रामपुर पुलिस ने सूचना पर आरोपी अर्जुन सिंह उम्र 25 को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने अपने पिता की हत्या करना स्वीकार किया. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सामान जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus