Rajasthan News: उदयपुर. जिले के सायरा थाना क्षेत्र में नदी में नहाने के दौरान तीन बहनों के डूबने से मौत के बाद गांव में गुरुवार को मातम पसरा रहा. मृतकों में 2 सगी बहनें और 1 बुआ की लड़की शामिल थी.

पुलिस के अनुसार मेर का खेत गांव में यह हृदय विदारक घटना हुई. ओमप्रकाश गरासिया की 3 बेटियां हैं. छोटी बेटी मां के साथ खेत पर थी, जबकि दो अन्य बेटियां रीना कुमारी (4), छोटी बहन सविता कुमारी (ढाई साल) और बुआ प्यारीबाई की लड़की जलन (4) पुत्री कर्माराम गरासिया घर पर थीं. प्यारी बाई का घर 3 किमी दूर है. उसकी बच्ची जलन यहां खेलने आई थी. ओमप्रकाश तीन मासूम लड़कियों को घर पर अकेला छोड़कर परिवार के साथ खेतों पर काम करने गया था.

तेज गर्मी होने के चलते तीनों मासूम लड़कियां खेलते हुए नदी के पास पहुंच गई और वहां कपड़े उतार कर नदी में नहाने उतरी. एक के बाद एक तीनों ही पानी में डूब गईं. नदी की ओर से घर लौट रहे मंसाराम गरासिया ने तीनों के कपड़े नदी के किनारे देखे. इस बीच, परिवार के लोग बच्चों को ढूंढ़ रहे थे तो मंशाराम ने तीनों लड़कियों के कपड़े नदी पर होना बताया.

इस पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे, जहां तीनों के शव पानी में दिखे. ग्रामीणों की सूचना पर सायरा थानाधिकारी प्रवीण सिंह जुगनावत जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को नदी से बाहर निकलवाकर सायरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक के पिता ओमप्रकाश गरासिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों शवों का गमगीन माहौल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किए. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें