बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में लगातार अपराधियों पर चाबुक चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ADG मेरठ राजीव सभरवाल के निर्देश पर बुलंदशहर SSP की टीम ने दो इनामी अपराधियों से मुठभेड़ हो गई। दरअसल, सर्राफा व्यापारी से लूट के दौरान गोली मारने के मामले में वांछित चल रहे दो बदमाशों के साथ बीती रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश ढेर हो गए। वहीं खबरों की मानें तो दो सिपाहियों को भी गोली लगी है। हालांकि इस मुठभेड़ की आधिकारिक तौर पर सूचना नहीं दी गई है।

इसे भी पढ़ें- बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान पर छापेमारी, IT की टीम 3 मकानों और एक फैक्ट्री पर कर रही कार्रवाई

दो जगह हुई थी मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर में दिनदहाड़े बंदूक की नोंक पर ज्वेलरी शॉप में घुसकर लूट करने वाले दो लुटेरों को उनके अंजाम तक पहुंचा दिया गया है। यूपी पुलिस ने शहर को हिला देने वाली इस वारदात के दो वांटेड बदमाशों के साथ अलग-अलग जगह एनकाउंटर किया। पहली मुठभेड़ में सर्राफा से लूट में वांछित 50 हज़ार का इनामी बदमाश आशीष ढेर कर दिया गया। घटना में वांटेड अपराधी और 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश अब्दुल पहासू में मारा गया। बुलंदशहर कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस के दो सिपाही भी गोली लगने से घायल हुए।

इसे भी पढ़ें- राम जन्मभूमि मंदिर के पुजारी का राहुल गांधी को मिला आशीर्वाद, भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए कही ये बात

3 नवंबर को हुई थी वारदात

बता दें कि शहर में 3 नवंबर को दिनदहाड़े इन दोनों बदमाशों ने सर्राफा की दुकान में घुसकर लूट की थी। इस दौरान बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी को गोली मार दी थी। हालांकि, अब उनकी हालत ठीक है। गोली मारने के बाद बदमाश 11 लाख रुपए की ज्वैलरी और कैश लूटकर ले गए थे। दुकान में लगे सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हुई थी। इसमें दोनों बदमाशों के चेहरे साफ नजर आ रहे थे। इसी के जरिए बदमाशों की पहचान शुरू की गई थी।

इसे भी पढ़ें- अस्पतालों के व्यवस्था सुधारने को लगा रहे पतीता, आवारा मवेशियों का आशियाना बना ट्रामा सेंटर, देखें VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus