Bihar Crime: बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. सुपौल में नदि किनारे एक युवती का शव दो बोरियों में कई हिस्सों में बरामद हुआ है. शव का सिर गायब है. आरोपियों ने युवती के शरीर के पांच टुकड़े कर दिए गए थे और बोरे में बंद करके नदी किनारे फेंक दिया गया था. जब ग्रामीणों को तेज दुर्गंध आने लगी तो वहां भीड़ लगी. बोरियों में शव के टुकड़े मिले तो पुलिस को इसकी सूचना दी.
युवती के शव का सिर ढूंढ रही पुलिस
पूरा मामला नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत कदमाहा पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित परड़ी गांव का है. सूचना मिलते ही नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. लगभग 100 मीटर के दायरे में दो अलग-अलग बोरियों से शव के कई टुकड़े पुलिस को मिले. शव जिस तरह से फूल चुका था, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीब सप्ताह भर पहले हत्या की गई होगी. वहीं, पुलिस अब शव के सिर की तलाश कर रही है और आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें- Buxar Crime: बक्सर में 8 साल की मासूम की बेरहमी से हत्या, सौतेली मां ने बच्ची को पहले जलाया फिर बक्से में किया बंद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें