वीरेंद्र कुमार/नालंदा। बिहार के नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरचंदपुर गांव में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। पड़ोस के बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद को सुलझाने पहुंचे एक किशोर की ईंट-पत्थरों से बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है।
मृतक की पहचान और विवाद की वजह
मृतक की पहचान सिरचंदपुर निवासी मोहम्मद दिलशाद के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, दिलशाद बच्चों के बीच हो रहे झगड़े को शांत कराने गया था। इसी दौरान मोहम्मद सोनू, मोहम्मद रकीब, मोहम्मद कमरूद और मोहम्मद बुलबुल ने उस पर अचानक हमला कर दिया।
ईंट-पत्थरों से किया गया हमला
आरोप है कि हमलावरों ने दिलशाद को ईंट और पत्थरों से इतना बेरहमी से पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल होकर अधमरा हो गया। जब परिजन बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की। इस घटना में हासिम खातून, मोहम्मद रियाज, मोहम्मद शौकत, मोहम्मद अली और मोहम्मद आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गए।
इलाज के दौरान किशोर की मौत
परिजन घायल दिलशाद को आनन-फानन में कल्याणविगहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। किशोर की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस का बयान और जांच
इस मामले में सदर डीएसपी-2 संजय जायसवाल ने बताया कि बच्चों के बीच मारपीट की घटना हुई थी। उनके अनुसार इलाज के बाद दिलशाद अपने रिश्तेदार के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई जिसमें उसकी मौत होने की आशंका है। डीएसपी ने स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के निष्कर्ष के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



