Journalists assaulted in JHARKHAND: झारखंड के दुमका (Dumka) जिले से पुलिस की दबंगई का एक गंभीर मामला सामने आया है। हंसडीहा थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों पर दो पत्रकारों के साथ मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगा है। इस घटना से जिलेभर के पत्रकारों में भारी आक्रोश है।
झारखंड के दुमका में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले की एक विचलित करने वाली खबर सामने आई है. जहां कानून के रखवालों ने ही कानून को ताक पर रख दिया. मंत्री के कार्यक्रम से लौट रहे दो वरिष्ठ पत्रकारों को न सिर्फ सड़क पर पीटा गया, बल्कि उन्हें थाने में ले जाकर प्रताड़ित भी किया गया. पीड़ित पत्रकारों का आरोप है कि अपना परिचय देने के बावजूद हंसडीहा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की. हद तो तब हो गई जब उन्हें जबरन थाने ले जाकर घंटों बंधक बनाया गया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया.
पीड़ित पत्रकारों का आरोप है कि मृत्युंजय पांडेय को कई घंटे तक थाना में बैठाकर रखा गया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। हालात उस वक्त बदले जब मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार को मिली। एसपी के हस्तक्षेप के बाद पत्रकारों को थाना से छोड़ा गया।
सूत्रों के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस और दो डीएसपी हंसडीहा थाना पहुंचे, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई। एसपी ने निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है. लेकिन सवाल वही है कि अगर सच दिखाने वालों के साथ ही पुलिस ऐसा सलूक करेगी, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा? विभिन्न पत्रकार संगठनों ने एसपी से मिलकर लिखित शिकायत सौंपी है और दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


