BSC Chaiwala: प्रतीक चौहान. रायपुर. बोकारो (झारखंड) के रहने वाले युवक नित्यानंद मांझी ने अपने नए स्टार्टअप की शुरूआत BSC Chaiwala के नाम से एक छोटे से ठेले से शुरू की है. इस स्टार्टअप के लिए युवक 15 हजार की नौकरी करता था, लेकिन ओवर टाईम के बाद उन्हें 25 हजार रुपए तक मिल जाते थे, ये नौकरी उन्होंने छोड़ दी. ऐसे नहीं है कि इस युवक ने बीएससी की पढ़ाई न की हो और सिर्फ पब्लिसीटी के लिए अपनी दुकान का नामर BSC Chaiwala रखा हो. वे फिजिक्स में BSC पास है.

 लेकिन इस BSC Chaiwala की खास बात ये है कि अभी यहां आपको चाय नहीं मिलेगी. वो इसलिए क्योंकि ये नित्यानंद चाहते है कि एक अच्छे सेटअप के साथ अपने चाय की दुकान खोले. लेकिन उसके लिए उसके पास पूंजी नहीं है. जो पूंजी थी उसे उन्होंने अभी अपने ठेले शुरू करने में लगा दी है. उन्होंने अपने स्टार्टअप की शुरूआत मिनी समोसे और अन्य स्नैक्स के साथ की है.

BSC Chaiwala के मिनी समोसे अब पूरे रायपुर में मशहूर होने लगे है. इतना ही नहीं इसके दाम और क्वालिटी के बारे में सुनकर भी आप दंग रह जाएंगे. यहां आपको महज 10 रूपए में 4 मिनी समोसे मिलेंगे.

नित्यानंद बताते है कि वो जल्द ही अपने ठेले में चाय भी बेचने वाले है.