BSE Hospitals Index: स्टॉक मार्केट में हेल्थकेयर सेक्टर पर नजर रखने वालों के लिए बड़ी खबर आई है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने शुक्रवार को हेल्थकेयर सेक्टर के लिए Hospitals Index लॉन्च किया है. इस नए इंडेक्स का उद्देश्य हॉस्पिटल्स और हेल्थ सर्विसेज कंपनियों के स्टॉक प्रदर्शन पर नजर रखना और निवेशकों को इस सेक्टर में निवेश करने के लिए आसान टूल देना है.
बीएसई ने इस इंडेक्स में बड़े हॉस्पिटल्स जैसे अपोलो हॉस्पिटल्स, एस्टर डीएम हेल्थकेयर, ग्लोबल हेल्थ (मेदांता) को शामिल किया है. यह नया क्षेत्रीय सूचकांक हेल्थ सर्विस इंडस्ट्री के भीतर हॉस्पिटल स्टॉक्स के प्रदर्शन को ट्रैक करने में मदद करेगा.
Also Read This: 10 करोड़ का घाटा, फिर 297 करोड़ का मुनाफा… अब 8,000 करोड़ का IPO लाएगी Lenskart

इंडेक्स की खास बातें (BSE Hospitals Index)
- यह 15 कंपोनेंट वाला इंडेक्स है.
- हर छह महीने में रि-बैलेंसिंग की जाएगी (जून और दिसंबर में).
- इंडेक्स का एक वर्ष का कुल रिटर्न (Total Return) 25.54% है.
- इंडेक्स की शुरुआत से अब तक रिटर्न 21.83% रहा है.
Also Read This: म्यूचुअल फंड ट्रांजैक्शन पर लग सकती है रोक, नहीं किया KYC अपडेट तो फंस जाएंगे आपके निवेश!
टॉप 10 हैवीवेट स्टॉक्स और उनका वेटेज (BSE Hospitals Index)
- फोर्टिस हेल्थकेयर – 20.91%
- मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट – 19.77%
- अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज – 19.52%
- कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज – 8.67%
- एस्टर डीएम हेल्थकेयर – 7.09%
- नारायण हृदयालय – 5.94%
- ग्लोबल हेल्थ (मेदांता) – 5.56%
- रेनबो चिल्ड्रन्स मेडिकेयर – 3.43%
- जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स – 2.89%
- हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज – 1.70%
Also Read This: सुपरस्टार का बेटा, फिल्मों में फ्लॉप लेकिन करोड़ों के मालिक; पढ़ें Tusshar Kapoor की सफलता की असली कहानी
इंडेक्स से निवेशकों को फायदा (BSE Hospitals Index)
बीएसई का कहना है कि यह इंडेक्स ईटीएफ, इंडेक्स फंड, PMS और म्यूचुअल फंड स्कीम्स के लिए बेंचमार्क का काम करेगा. पहले निवेशक हॉस्पिटल स्टॉक्स को फार्मा इंडेक्स से जोड़कर देखते थे, लेकिन अब हॉस्पिटल्स इंडेक्स से उन्हें इस सेक्टर का अलग और साफ़ आइडिया मिलेगा.
इस इंडेक्स के लॉन्च से निवेशक आसानी से हॉस्पिटल स्टॉक्स का प्रदर्शन ट्रैक कर पाएंगे और पैसिव व एक्टिव दोनों तरह की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी को लागू कर पाएंगे.
बीएसई के अनुसार, हॉस्पिटल्स इंडेक्स निवेशकों के लिए आदर्श है क्योंकि यह एसेट मैनेजमेंट के लिए पैसिव स्ट्रैटेजी और एक्टिव स्ट्रैटेजी दोनों के लिए बेंचमार्क की भूमिका निभाएगा.
Also Read This: RBI New Cheque Clearance Rules: अब चेक क्लियर होगा कुछ घंटों में, RBI का नया सिस्टम एक्टिव
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें