पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से आयोजित सक्षमता परीक्षा-4.0 का परिणाम जारी कर दिया गया है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने आधिकारिक रूप से रिजल्ट की घोषणा की। इस परीक्षा में कुल 14,936 शिक्षक शामिल हुए थे, जिनमें से 4,932 शिक्षक सफल घोषित किए गए हैं। कुल पास प्रतिशत 30.47 रहा।
कक्षा वार परिणाम का विवरण
कक्षा 6 से 8 के लिए आयोजित परीक्षा में 387 शिक्षक शामिल हुए थे, जिनमें 266 शिक्षक सफल रहे। इस श्रेणी का पास प्रतिशत 68.73 रहा, जो सबसे अधिक है।
कक्षा 9 से 10 में कुल 592 शिक्षक परीक्षा में बैठे थे, जिनमें 354 शिक्षक पास हुए। यहां सफलता दर 59.80 प्रतिशत रही। वहीं, कक्षा 11 से 12 के लिए 231 शिक्षक शामिल हुए, जिनमें से 130 शिक्षक सफल घोषित किए गए। इस वर्ग का पास प्रतिशत 56.28 रहा।
सफल शिक्षकों को मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा
सक्षमता परीक्षा में सफल शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा, जिससे उन्हें सरकारी सेवाओं से जुड़ी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
सितंबर-अक्टूबर 2025 में हुई थी परीक्षा
सक्षमता परीक्षा-4.0 का आयोजन 24 से 27 सितंबर, 12 अक्टूबर और 22 अक्टूबर 2025 को किया गया था। सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा 12 अक्टूबर को तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गई थी, जिसे बाद में 22 अक्टूबर को दोबारा आयोजित किया गया।
जनवरी-फरवरी में होगी सक्षमता परीक्षा-5
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सक्षमता परीक्षा-5 का आयोजन जनवरी-फरवरी 2026 में किया जाएगा, जो इसका अंतिम चरण होगा।
Document Verification System की शुरुआत
बिहार बोर्ड ने आज Document Verification System (DVS) की भी शुरुआत की है। इस ऑनलाइन सिस्टम से मैट्रिक, इंटर, टीईटी, डीएलएड और सक्षमता परीक्षा से जुड़े प्रमाण पत्रों का सत्यापन अब आसानी से किया जा सकेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


