नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने मेघालय में बांग्लादेश सीमा पर मवेशियों की तस्करी के बड़े प्रयास को विफल कर दिया. सुरक्षा बलों ने 16 मवेशियों को बरामद किया है. BSF की तरफ से ये जानकारी दी गई. BSF की मेघालय स्तिथ ईस्ट जयंतिया हिल्स बटालियन ने एक खुफिया इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए 16 मवेशियों को तस्करी से बचाया.

जानकारी के मुताबिक BSF जवानों को पता चला था कि एक ट्रक में मवेशियों को भरकर बांग्लादेश तस्करी कर भेजा जा रहा है. जिसके बाद BSF ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त किया और उसमें से 16 मवेशियों को छुड़ाया.

बॉर्डर पर हुई धरपकड़

BSF ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई को मेघालय के ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले में भारत बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास अंजाम दिया गया. इन मवेशियों को तस्करी कर बांग्लादेश भेजा जाना था. फिलहाल BSF और स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें :