शिव यादव, सुकमा. प्रदेश में होने वाले विधानसभा में सुरक्षा व्यवस्था के सेना के जवानों के बुलाया गया है. जिले में तोंगपाल के पास पोटाकेबिन में चुनावी ड्यूटी में तैनात एक बीएसएफ के जवान की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ का जवान मुख्य आरक्षक महेंन्द्र सिह चुनाव में स्पेसल ड्युटी के लिए बुलाया गया था. घटना की पुष्टि तोंगपाल टीआई विजय पटेल ने किया है.
मिली जानकारी के मुताबित ड्युटी में तैनात जवान जब सुबह बाथरुम गया तो वहां काफी देर तक बेहोश पड़ा रहा. इसके बाद जब सुबह दूसरा जवान वहां गया तो घटना की जानकारी फौरन ही उच्चाधिकारियों को दिया. जिसके बाद आनन-फानन में उपचार के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां बीच रास्ते में ही जवान ने दम तोड़ दिया. जवान महेन्द्र सिंह उत्तारखंड़ के अलमोड़ जिला के निवासी थे.
प्रदेश में होने वाले प्रथम चरण के चुनाव में 415 बटालियन बीएसएफ वेस्टबंगाल के मालदा से आई हुई चुनावी ड्युटी में आया था. गौरतलब है कि प्रथम चरण का चुनाव 12 नवंबर को होने वाला है. घटना की जानकारी जवान के परिजनों को दे दी गई है.