नई दिल्ली। कोहरे की वजह से भारत की सीमा पार कर गए बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने छोड़ दिया है. बीएसएफ जवान को पाक रेंजर्स ने अपने कब्जे में कर लिया था. बीएसएफ के पाकिस्तान से बातचीत करने के बाद जवान को छोड़ दिया गया.

घटना पंजाब के अबोहर सेक्टर में घटित हुई थी, जहां पाकिस्तान की सीमा में तैनात बीएसएफ के रेंजर को सुबह तड़के सर्च ऑपरेशन के लिए 8 जवानों की टीम के साथ भेजा गया था. धुंध की वजह से बीएसएफ रेंजर भटक गया. टीम ने तलाश की तो पता चला कि वह गलती से सीमा पार कर गया है, और उसे पार्क रेंजर्स से हिरासत में ले लिया है. इस पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के अफसरों की फ्लैग मीटिंग के बाद जवान को वापस देने पर सहमति बनी.

इससे पहले भी जवान गलती की वजह से पाक सीमा में दाखिल हुए हैं. लेकिन पाकिस्तान उन्हें समय रहते छोड़ता नहीं है. लेकिन इस बार भारतीय रेंजर को समय रहते छोड़ दिया गया. पाकिस्तान में नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद पाक सेना की इस कवायद से आने वाले दिनों में अच्छे हालात के आसार नजर आ रहे हैं.

पढ़िए ताजातरीन खबरें :

इसे भी पढ़ें :