• कई महत्वपूर्ण घटनाओं का गवाह है साल के अंतिम महीने का पहला दिन पढ़िए, एक दिसंबर का पूरा इतिहास

नई दिल्ली. एक दिसंबर आने के साथ ही साल के आखरी महीने की शुरुआत हो गई और इतिहास में यह दिन बहुत सी घटनाओं के साथ दर्ज है. इनमें एक घटना कहने को तो मामूली सी है, लेकिन इसने इतना विशाल रूप धारण कर लिया कि इतिहास में जगह बना गई. आज के ही दिन 1965 में सीमा सुरक्ष बल की स्थापना हुई थी.

दरअसल बीएसएफ की स्थापना का मुख्य उद्देश्य देश की सीमाओं की रक्षा करना है. शांति के दौरान भारत के अंदरस घुसपैठ करने वालों को रोकना इसका मुख्य उद्देश्य था. बीएसएफ दुनिया की सबसे बड़ी सीमा सुरक्षा बल है. जिसमें 185 बटालियन और 2.57 लाख कर्मी तैनात हैं.

पाकिस्तान के साथ 1965 की जंग में जब पाकिस्तानी फौज ने गुजरात के कच्छ में सीमा से लगी चौकियों पर हमला कर दिया था. उस उसके बाद ही भारत सरकार ने 1 दिसंबर को सीमा सुरक्षा बल का गठन किया था. उसके पहले चीफ केएफ रुस्तमजी थे. तबसे बीएसएफ पूर्वी सीमा पर बांग्लादेश बार्डर के साथ-साथ उत्तर-पूर्व राज्यों में काउंटर इंसरजेंसी ऑपरेशन को बखूबी अंजाम दे रही है.

छत्तीसगढ़ में साल 2009 में प्रदेश आंतरिक समस्या से जूझने के लिए सीमा सुरक्षा बल की एक टुकड़ी कांकेर जिले में तैनात की गई. तब से फोर्स नक्सलियों से लोहा लेते हुए दूरस्थ ग्राम और अंदरूनी इलाकों में सक्रिय है. वहां रहने वाले लोगों के बीच नक्सलियों के भय के वातावरण को समाप्त करके उनके दिल में सुरक्षा की भावना को मजबूत कर रही है.

बीएसएफ जवानों के शहीद स्तंभ पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू
  • 1640 : पुर्तगाल की 60 वर्ष की गुलामी के बाद स्पेन स्वतंत्रत हुआ.
  • 1761 : मोम के पुतलों के संग्रहालय बनाने वाली मैडम तुसाद का जन्म.
  • 1955 : अश्वेत महिला रोसा पार्क ने एक श्वेत सहयात्री के लिए सीट खाली करने से इंकार किया.
  • 1959 : दुनिया के 12 देशों ने अंटार्कटिक संधि पर हस्ताक्षर करके अंटार्कटिक महाद्वीप को तमाम सैन्य गतिविधियों से मुक्त करके वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए संरक्षित रखने का संकल्प लिया.
  • 1959 : बाहरी अंतरिक्ष से पृथ्वी का पहला रंगीन फोटो लिया गया.
  • 1963 : नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना.

  • 1965 : बीएसएफ की स्थापना.
  • 1973 : इस्राइल के संस्थापक डेविड बेन गुरियन का निधन. इस्राइल में ध्वज आधे झुकाए गए.
  • 1987 : अफ़ग़ानिस्तान में नये संविधान के अनुसार डाक्टर नजीबुल्लाह को देश का राष्ट्रपति चुना गया.
  • 1988 पहला एड्स विरोधी दिवस मनाया गया.
  • 1988 : बांग्लादेश में चक्रवात से 596 लोगों की मौत, पांच लाख लोग बेघर हुए.
  • 1990 : ब्रिटेन और फ्रांस के बीच सुरंग बनाकर विश्व के इन दो महत्वपूर्ण क्षेत्रों को जोड़ा गया.
  • 2002 : आस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड को लगातार आठवीं बार एशेज टेस्ट श्रृंखला गंवानी पड़ी.