BSF Security Forces Recruitment : केंद्रीय गृह मंत्रालय पांच केंद्रीय सुरक्षा बलों- बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी में 1526 पदों पर भर्तियां करने जा रहा है. ये नियुक्तियां असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर/कॉम्बैटेंट स्टेनोग्राफर) और हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल/कॉम्बैटेंट मिनिस्ट्रियल) के पदों पर होंगी.

असर राइफल्स में भी वारंट ऑफिसर (पर्सनल असिस्टेंट) और हवलदार (क्लर्क) के पद भरे जाएंगे. इससे जुड़ी भर्ती परीक्षा का आयोजन बीएसएफ महानिदेशालय करेगा. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. बारहवीं पास महिला और पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 08 जुलाई 2024 है.

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और वारंट ऑफिसर, पद : 243


फोर्स के अनुसार रिक्तियां (BSF Security Forces Recruitment)

  • बीएसएफ (पुरुष और महिला) पद : 17
  • सीआरपीएफ (पुरुष और महिला) पद : 21
  • आईटीबीपी (पुरुष : 48 और महिला : 08) पद : 56
  • सीआईएसएफ(पुरुष :136 और महिला:10) पद : 146
  • एसएसबी (पुरुष और महिला) पद : 03

हेड कांस्टेबल और हवलदार, पद : 1283
(फोर्स के अनुसार रिक्तियां)

  • बीएसएफ (पुरुष और महिला) पद : 302
  • सीआरपीएफ (पुरुष और महिला) पद : 282
  • आईटीबीपी (पुरुष: 138 और महिला : 25) पद : 163
  • सीआईएसएफ (पुरुष : 446 और महिला : 50)पद : 496
  • एसएसबी (पुरुष और महिला) पद : 05
  • एआर (पुरुष और महिला) पद : 35
  • योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ बोर्ड से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता हो.

फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी)

  • पुरुष के लिए : 165 सेंटीमीटर लंबाई होनी चाहिए. सीना 77 सेंटीमीटर. फुलाने पर 82 सेंटीमीटर हो.
  • गढ़वाली, कुमाऊंनी, गोरखा, देगराय, मैराथन और सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश, लेह और लद्दाख क्षेत्र के पुरुषों की लंबाई 162.5 सेंटीमीटर हो. सीना 77 सेंटीमीटर और फुलाने पर 82 सेंटीमीटर हो.
  • एसटी वर्ग के पुरुषों के लिए लंबाई 162.5 सेंटीमीटर हो. सीना 76 सेंटीमीटर और फुलाने पर 81 सेंटीमीटर हो.
  • महिलाओं की लंबाई 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए. गढ़वाली, कुमाऊनी, गोरखा, देगराय, मैराथन और सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश, लेह और लद्दाख क्षेत्र की महिलाओं की लंबाई150 सेंटीमीटर हो. एसटी वर्ग की महिलाओं की लंबाई 150 सेंटीमीटर हो.
  • वजन (महिला एवं पुरुष) : उम्र और लंबाई के अनुसार वजन होना चाहिए.

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी)

  • दौड़ (पुरुष के लिए) : 6.03 मिनट में 1.06 किलोमीटर की दौड़ पूरी करता हो.
  • दौड़ (महिला के लिए) : 04.45 मिनट में 800 मीटर की दौड़ पूरी करती हो.
  • सूचना : पीएसटी और पीईटी के अंक मेधा सूची में नहीं जुड़ेंगे, लेकिन इनमें उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

वेतनमान

  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और वारंट ऑफिसर के लिए : 29,200 रुपये से 92,300 रुपये.
  • हेड कांस्टेबल और हवलदार के लिए : 25,500 रुपये से 81,100 रुपये.

आयु सीमा

  • न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष से कम हो. आयु की गणना 01 अगस्त 2024 को आधार मानकर होगी.
  • अधिकतम आयु में एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

  • पहले चरण में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) होगा.
  • दूसरे चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) आयोजित की जाएगी.
  • तीसरे चरण में स्किल टेस्ट, दस्तावेजों का सत्यापन और फिर मेडिकल परीक्षण होगा.

परीक्षा का प्रारूप

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) 100 अंकों की होगी, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • प्रश्न पत्र पांच भाग में बंटा होगा और प्रत्येक भाग से 20-20 सवाल होंगे.
  • पहले भाग में हिंदी/ अंग्रेजी, दूसरे में जनरल इंटेलिजेंस, तीसरे में न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, चौथे में क्लर्कियल एप्टीट्यूड और पांचवें में कंप्यूटर नॉलेज से जुड़े प्रश्न होंगे.
  • प्रश्न इंटरमीडिएट स्तर के हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होंगे. परीक्षा के लिए 1.40 घंटा समय निर्धारित है.
  • सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को न्यूनतम 45 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे.
  • एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 40 फीसदी अंक अनिवार्य है.
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही आगे की चयन प्रक्रिया में भाग लेंगे.

स्किल टेस्ट (शॉर्टहैंड टेस्ट और टाइपिंग)
एएसआई (स्टेनो/ कॉम्बैटेंट स्टेनो) के लिए

  • डिक्टेशन (श्रुतलेख) प्रति मिनट 80 शब्द हो. कुल 10 मिनट में 800 शब्द लिखना है. 800 शब्दों में 40 गलतियां होने पर अभ्यर्थी टेस्ट में फेल होगा.
  • प्रतिलेखन अंग्रेजी में 50 मिनट और हिंदी में 65 मिनट होना चाहिए.
  • हेड कांस्टेबल के लिए
  • कंप्यूटर पर अंग्रेजी में न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए. या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट हो.
  • स्किल टेस्ट (हिंदी) मंगल फॉन्ट में होगी.
  • प्रत्येक गलती पर कुल शब्दों में से पांच फीसदी की कटौती की जाएगी.
  • शॉर्टहैंड नोट्स के लेखन के लिए परीक्षा केंद्र पर कंप्यूटर और की-बोर्ड उपलब्ध कराए जाएंगे.

मेडिकल टेस्ट

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) और स्किल टेस्ट में सफल अभ्यर्थी का मेडिकल टेस्ट होगा.
  • मेडिकल ऑफिसर/ मेडिकल बोर्ड द्वारा फिजिकल और मेडिकल फिटनेस की जांच की जाएगी.
  • महिला के गर्भवती होने पर वह मेडिकली अनफिट मानी जाएगी.
  • डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (डीएमई) में अनफिट बताए जाने वाले अभ्यर्थी रिव्यू मेडिकल एग्जामिनेशन (आरएमई) के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • रिव्यू मेडिकल बोर्ड अभ्यर्थी के खासकर उस हिस्से की मेडिकल जांच करेगा, जिसके कारण मेडिकल अनफिट बताया गया है.

आवेदन शुल्क

  • 100 रुपये. एससी/ एसटी वर्ग और महिलाओं के लिए कोई शुल्क देय नहीं है.
  • शुल्क का भुगतान डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन करना होगा.

आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले सीमा सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट (https://rectt.bsf.gov.in) पर जाएं. होमपेज पर सबसे ऊपर रिक्रूटमेंट ओपनिंग्स का विकल्प दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • नए पेज पर करंट रिक्रूटमेंट ओपनिंग्स के नीचे भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे. इनमें से ‘ASSISTANT SUB INSPECTOR (STENOGRAPHER/COMBATANT STENOGRAPHER) & HEAD CONSTABLE (MINISTERIAL/ COMBATANT MINISTERIAL) IN CENTRAL ARMED POLICE FORCEs (CAPFs) AND WARRANT OFFICER (PERSONAL ASSISTANT) & HAVILDAR (CLERK) IN ASSAM RIFLE EXAMINATION -2024’ नाम से नोटिफिकेशन दिखेगा.
  • इसके सामने दिए व्यू डिटेल्स पर क्लिक कर भर्ती से संबंधित विज्ञापन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें. अब इसे अच्छी तरह से पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें.
  • पात्र होने पर आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस जाएं. सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा. इससे भविष्य में बीएसएफ में निकलने वाले भर्तियों के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा.
  • वन टाइम रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें. इससे रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. इसमें मांगी गईं जानकारियां दर्ज करें. साथ ही शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने पर आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड मिलेगा. उसे अपने पास संभाल कर रखें.
  • अब आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन के सामने अप्लाई हियर के विकल्प पर क्लिक करें. नए पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा. इसमें पर्सनल इंफॉर्मेशन में अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करें. इसके बाद ओटीपी जनरेट पर क्लिक करें और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जाने वाले ओटीपी को यहां दर्ज करें.
  • इसके बाद एड्रेस डिटेल्स में अपने स्थाई एवं अस्थाई पते की जानकारी दर्ज करें. इसके बाद अन्य जानकारियां अंकित कर दें.
  • एक-एक कर सभी जानकारी दर्ज करने के बाद संस्थान के निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें. सभी अनिवार्य दस्तावेजों की स्कैन कॉपी, हाल की अपनी पासपोर्ट साइज फोटो की स्कैन कॉपी जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड करें.
  • अब भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल कर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें. अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें. आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

इन दस्तावेजों को साथ लाना होगा

  • दसवीं/ बारहवीं की मार्कशीट्स एवं सर्टिफिकेट्स.
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • स्कूल/ कॉलेज का आईडी कार्ड
  • नौकरी का प्रमाण पत्र.
  • तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

नोट : अभ्यर्थियों के सभी दस्तावेजों की फोटोकापी स्वयं सत्यापित होनी चाहिए.

प्रदेशों के इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

  • कश्मीर : हेड क्वार्टर बीएसएफ कश्मीर, हुमहामा, बुद्धम, श्रीनगर.
  • जम्मू : ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ, बनतालाब और हेडक्वार्टर जम्मू, पलौरा कैंप, जम्मू.
  • पंजाब : 51वां बटालियन आईटीबीपी फोर्स, चौरा कैंप, पंजाब और बीएसएफ हेड क्वार्टर, जलंधर, बीएसएफ कैंपस, जलंधर कैंट.
  • उत्तराखंड : 23वां बटालियन आईटीबीपी फोर्स, सीमाद्ववार, उत्तराखंड.
  • दिल्ली : 95वां बटालियन बीएसएफ, भोंडसी, बादशाहपुर रोड, सोहना रोड, गुड़गांव और सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर, झरोदा कलां, नई दिल्ली.
  • हरियाणा : 28 बटालयिन आईटीबीपी फोर्स, पोस्ट-जतुसाना, रेवाड़ी, हरियाणा और ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ, गांव-खेवड़ा, मेरठ रोड, जिला सोनीपत.
  • उत्तर प्रदेश : ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ, प्रयागराज, इस्माइलगंज, प्रयागराज और ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ, लखनऊ और कमांडेंट 3वां बटालियन एसएसबी, गढ़ी रोड, सारण फार्म, मैदानी, लखीमपुर खीरी.
  • राजस्थान : सीनियर कमांडेंट, सीआईएसएफ आठवां रिजर्व्ड बटालियन, अमेर, जयपुर और हेड क्वार्टर बीएसएफ राजस्थान, मंडोर रोड, जोधपुर.
  • गुजरात : ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ, चिलौढ़ रोड, गांधी नगर और हेड क्वार्टर बीएसएफ, सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर, चिलौढ़ रोड, गांधी नगर.
  • मध्य प्रदेश : आईजी, एसएसबी एकेडमी भोपाल. सीएसडब्ल्यूटी बीसीएसएफ इंदौर, बिजासन रोड और बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर, ग्वालियर.
  • बिहार : छठा बटालियन आईटीबीपी फोर्स, कोठिया जलालपुर, छपरा. कमांडेंट 44वां बटालियन एसएसबी, नरकटियागंज, पश्चिमी चंपारण.
  • झारखंड : सीनियर कमांडेंट, सीआईएसएफ दूसरा रिजर्व बटालियन, थ्रिल आश्रम, ध्रूवा, रांची. बीएसएफ टीसी एंड एस हजारीबाग मेरू कैंप, हजारीबाग.
  • पश्चिम बंगाल : इंस्पेक्टर जनरल, हेड क्वार्टर बीएसएफ साउथ बंगाल, प्लांट नंबर-2, ई/1, एक्शन एरिया-2 ई, न्यू टाउन कोलकाता, ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ, दुगरापुर, पश्चिम बंगाल और इंस्पेक्टर जनरल, हेड क्वार्टर बीएसएफ नॉर्थ बंगाल, पोस्ट ऑफिस- कदमताला (सिलीगुड़ी), जिला-दार्जलिंग, पश्चिम बंगाल.
  • छत्तीसगढ़ : सीनियर कमांडेंट, सीआईएसएफ तीसरा रिजर्व बटालियन, भिलाई.
  • ओडिशा : ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ, भुवनेश्वर.
  • महाराष्ट्र : ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ, नागपुर.
  • तेलंगाना : ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ, चंद्रायणगुट्टा, केशोगिरी, हैदराबाद, तेलंगाना.
  • कर्नाटक : हेड क्वार्टर बीसीएसएफ बेंगलुरु. सीनियर कमांडेंट, सीआईएसएफ 10वां रिजर्व बटालियन, बेंगलुरु.
  • तमिलनाडु : ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ, अवादी, चेन्नई.
  • केरल : ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ, पल्लीपुरम, त्रिवेंद्रपुरम.
  • असम : इंस्पेक्टर जनरल, हेड क्वार्टर बीएसएफ गुवाहाटी, पोस्ट ऑफिस-अजारा, जिला-कामरूप, गुवाहाटी और इंस्पेक्टर जनरल, हेड क्वार्टर बीएसएफ एम एंड सी, मासिमपुर, पोस्ट-अरुणाचल, जिला-कैचर, गुवाहाटी.
  • मेघालय : असम राइफल, शिलांग और हेड क्वार्टर बीएसएफ मेघालय, पोस्ट ऑफिस- अम्पलिंग, जिला-पूर्वी खासी हिल्स, शिलांग, मेघालय.
  • त्रिपुरा : इंस्पेक्टर जनरल, हेड क्वार्टर बीएसएफ त्रिपुरा, सलबगांव, अगरतला.