रायपुर. बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव आज रायपुर पहुंचे. जहां उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पतंजलि सिम के साथ करार पर कहा कि बीएसएनएल लोगों तक पहुंच बढ़ाना चाहता है, जिसके लिए बीएसएनएल पतंजलि के साथ मिलकर काम करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि सिम को पतंजलि नाम देना महज मार्केट स्ट्रेटजी और कुछ नहीं.साथ ही उन्होंने बीएसएनएल के निजीकरण को लेकर कोई चर्चा नहीं किये जाने की बात कही है. बतादें कि अनुपम श्रीवास्तव आज दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक लेने रायपुर पहुंचे हैं.
यह खबर भी पढ़े… अब टेलीकॉम सेक्टर में उतरे बाबा रामदेव , पतंजलि ने जारी किया अपना सिमकार्ड, पढ़िये क्या है खूबी
गौरतलब है कि योग गुरु बाबा रामदेव ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ मिलकर सिम जारी करते हुए टेलीकॉम की दुनिया में कदम रखा है. फिलहाल इस सिम का फायदा केवल पंतजलि के कर्मचारियों और पदाधिकारियों को मिलेगा. इस अवसर पर बाबा रामदेव ने पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड भी लॉन्च था.