नीरज काकोटिया, बालाघाट। बालाघाट से सांसद रह चुके कंकर मुंजारे इस बार लोकसभा का चुनाव बसपा से लड़ रहे हैं। उनके द्वारा चुनाव के लिए चंदा मांगा जा रहा है। रविवार को पूर्व सांसद मुंजारे बैहर विधानसभा क्षेत्र के सोनगुड्डा बाजार में कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। जहां वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ चंदा मांगते हुए दिखाई दिए। बता दें कि कंकर मुंजारे बालाघाट से कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे के पति है।
लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए बैहर क्षेत्र के सोनगुड्डा पहुंचे बसपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद कंकर मुंजारे का मानना है कि चुनाव जनता के पैसों से लड़ना चाहिए। जिससे भ्रष्टाचार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जब देश में आजादी की लड़ाई लड़ी जा रही थी तब क्रांतिकारियों ने भी चंदा करके ही लड़ाई लड़ी थी और वे कामयाब हुए थे और अंग्रेजो को देश छोड़कर भागना पड़ा।
वोट भी दो और नोट भी दो…
इसीलिए उनने और उनके साथियों ने सोचा कि हम वोट भी मांगेगे और चंदा भी। तभी हम चुनाव लड़ पाएंगे। हमारा उद्देश्य भी यहीं है कि जनता के पैसों से चुनाव लड़ेगें और उनके हक-अधिकारी की लड़ाई लड़ेगें। पूर्व सांसद ने कहा कि हमें राजनीति को गरीब, किसान, मजदूरों के दरवाजे तक पहुंचाना है। ताकि उनके साथ अन्याय, शोषण और जुल्म न हो सकें। वह लगातार लड़ता रहें। जब हम चंदा लेंगे तो वोटर का हम पर दबाव रहेगा कि हम उनके लिए लड़े। लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए हमने यह कदम उठाया है। इसीलिए हमने नारा दिया है-वोट भी दो और नोट भी दो…भ्रष्टाचारी बेईमानों को चोट भी दो।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक