दिल्ली. नेता अक्सर अपने ऊल-जुलूल बयानों के जरिये लोगों के निशाने पर रहते हैं. ऐसे ही एक बसपा नेता का देश में पिछड़े वर्ग की परेशानी को लेकर विवादित बयान सामने आया है, जिसके बाद वह विवादों में घिर गए हैं.
बसपा नेता धर्मवीर सिंह अशोक ने कहा कि भारत में अंग्रेजों को 100 साल तक और राज करना चाहिए था. अगर वह ऐसा करते तो एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग की हालत काफी बेहतर होती. उन्होंने कहा कि अगर अंग्रेजों ने भारत पर 100 साल तक और राज किया होता तो ये सभी पिछड़े वर्ग के लोग इतने दबे-कुचले नहीं होते.
धर्मवीर सिंह अशोक ने कहा कि अंग्रेजों के शासनकाल में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को पढ़ाई का मौका मिला था. अगर अंग्रेज भारत में नहीं आए होते तो यहां कोई स्कूल नहीं होता और बाबा साहब का किसी स्कूल में दाखिला नहीं होता. अंग्रेजों की वजह से ही देश में शिक्षा व्यवस्था बेहतर हुई थी, जिसकी वजह से बाबा साहब स्कूल गए और उन्होंने बेहतर पढ़ाई की. उन्होंने पिछड़े, दबे, कुचले और शोषितों के लिए काम किया. यही वजह है कि आज इस वर्ग को कुछ हद तक राहत है.
वैसे नेता जी के इस बयान के बाद उनकी आलोचना शुरु हो गई है. देखना है कि उनके इस बयान पर उनकी पार्टी क्या स्टैंड लेती है.