रायपुर. बहुजन समाज पार्टी के विधायक केशव चंद्रा ने लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत में बताया कि राज्यसभा सीट के लिए वे कांग्रेस को समर्थन दे सकते हैं. हालाँकि उन्होंने इस बात पर मुहर नहीं लगाई है. उनका कहना है कि पार्टी के निर्देशों का ही वे पालन करेंगे. बता दें कि छत्तीसगढ़ में केशव चंद्रा जैजैपुर विधानसभा से बसपा के एकमात्र विधायक हैं.
चंद्रा ने आगे बताया कि राज्यसभा सीट के समर्थन के लिए कांग्रेस पार्टी से कांग्रेस राज्यसभा प्रत्याशी लेखराम साहू, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत भी संपर्क कर चुके हैं. फ़िलहाल वे अभी केरल में हैं. आज देर शाम रायपुर पहुँचते ही वे पार्टी कार्यालय पहुंचकर इस संबंध में रायशुमारी करेंगे.