बलिया. मंत्री दयाशंकर सिंह ने बुधवार को PWD अफसरों को हड़काया था. उन्होंने बसपा विधायक उमाशंकर सिंह का नाम लेकर चेतावनी भी दी थी. अब विधायक उमाशंकर सिंह ने दयाशंकर सिंह पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ‘हम मंत्री जी के कारनामों को उजागर करेंगे, फिर उन्हें छुपने की जगह नहीं मिलेगी.’
उमाशंकर सिंह का आरोप है कि ‘PWD के अधिकारियों को बसपा का बताया जा रहा है, ये सरासर झूठ है. रसड़ा के विकास कार्यों को मंत्री जानबूझकर रुकवा रहे हैं. मुख्यमंत्री तक जाकर परियोजनाएं हटवाने की शिकायत करते हैं.’
इसे भी पढ़ें : नेता जी को जिंदगी नहीं उद्घाटन जरूरी! बिना अनावरण कराए पुल को शुरू करने पर भड़के मंत्री दयाशंकर सिंह, अधिकारी को हड़काया
बता दें कि बुधवार को मंत्री दयाशंकर कटहल नाले पर बने नवनिर्मित पुल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां उद्घाटन से पहले ही पुल को खोल दिया गया. जिसके बाद मंत्री दयाशंकर ने मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता को जमकर फटकार लगाई. मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा था कि देखो दिमाग खराब न हो, मैं यहां से विधायक और मिनिस्टर हूं. तुम किसके इशारे में चल रहे हो, मैं समझ रहा हूं. तुम हमको या चेयरमैन को सूचना क्यों नहीं दिए. जब मालूम है कि हम शहर में हैं. जानबूझकर तुम लोग ऐसा कर रहे हो.
तुम यहां से चुनाव लड़ने वाले हो क्या?- मंत्री
आगे मंत्री ने कहा था कि तुम यहां से चुनाव लड़ने वाले हो क्या? या फिर बीएसपी टिकट देने वाली है तुमको. विधायक जी तुमको टिकट दिलवा रहे होंगे, इसीलिए तुम ऐसा कर रहे होगे. न विधायक को बता रहे हो, न चेयरमैन को बता रहे हो. जब हम लोग शहर में हैं तो सूचना होनी चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें