लखनऊ. बसपा प्रमुख मायावती ने तत्काल प्रभाव से पार्टी के सभी प्रवक्ताओं को हटा दिया है. मायावती ने एक ट्वीट करते हुए यह जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि बीएसपी द्वारा पार्टी के मीडिया सेल का पुनर्गठन प्रस्तावित है. पार्टी प्रवक्ता के तौर पर बयान जारी करने वाले धर्मवीर चौधरी के हालिया वक्तव्य से नाराज होकर मायावती ने यह कदम उठाया है.
इसे भी पढ़ें: Anuppur News: बर्फानी धाम के महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मणदास गिरफ्तार, जानिए क्यों राजस्थान पुलिस ले गई अपने साथ ?
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”बीएसपी द्वारा पार्टी के मीडिया सेल का पुनर्गठन प्रस्तावित है. इस परिस्थिति में नए मीडिया सेल का गठन होने तक अब कोई पार्टी का प्रवक्ता नहीं है. अतः श्री धर्मवीर चौधरी सहित पार्टी के जो भी लोग मीडिया में अगर अपनी बात रखते हैं तो वह उनकी निजी राय होगी, पार्टी का अधिकृत वक्तव्य नहीं.”
इसे भी पढ़ें: आयरलैंड दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, T20 series में दोनों टीमें होंगी आमने–सामने
दरअसल, बीते रोज पूर्व बसपा प्रवक्ता के तौर पर धर्मवीर चौधरी ने ट्वीट कर उमेश पाल हत्याकांड की CBI जांच की मांग उठाई थी और सरकार पर CBI जांच से भागने का आरोप लगाया था. चौधरी ने कहा था कि उमेश पाल हत्याकांड में बीएसपी नेता शाइस्ता परवीन CBI जांच की मांग कर रहीं हैं तो सरकार को न्याय हित में CBI जांच करानी चाहिए. जिससे सरकार भाग रही है.
इसे भी पढ़ें: सड़क के किनारे विधायकजी कर रहे टॉयलेट, फोटो हुए सोशल मीडिया पर वायरल
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक