रायपुर. युवा शक्ति के संधान के लिए बजट में ये प्रावधान किया गया है.
1. युवाओं के लिये बजट में 3 हजार 894 करोड़ का प्रावधान है।.
2. इस बजट में 7 नवीन आईटीआई भवन निर्माण सीतापुर, अंबागढ़ चैकी, नरहरपुर, बकावण्ड, नारायणपुर, भैरमगढ़ एवं कोण्टा हेतु 4 करोड़ 92 लाख का प्रावधान किया गया है।. 17 आईटीआई में अतिरिक्त पाठ्यक्रम प्रारम्भ किये जाने तथा 30 आईटीआई में मशीन उपकरण के लिये 12 करोड़ का प्रावधान है। 18 पॉलिटेकनिक संस्थाओं में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार हेतु 14 करोड़ 30 लाख का प्रावधान ह।ै.
3. 2शासकीय पॉलिटेक्निक भाटापारा एवं सुकमा में 50 सीटर कन्या छात्रावास एवं अधीक्षिका सह चैकीदार आवास निर्माण तथा शासकीय पॉलीटेक्निक दुर्ग में बालक छात्रावास निर्माण हेतु कुल 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान किया गया है।
4. राज्य के 17 हजार छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरण करने हेतु 60 करोड़ का प्रावधान छत्तीसगढ़ युवा सूचना क्रांति योजना के अंतर्गत् किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, नया रायपुर को 25 करोड़ का अनुदान दिया जायेगा। सिपेट के एकेडमिक भवन निर्माण हेतु 2 करोड़ 50 लाख का प्रावधान है।
5. नवीन योजना मुख्यमंत्री कौशल स्वरोजगार योजना प्रारम्भ की जायेगी जिसमें स्किल्ड युवाओं में से चयनित युवाओं को स्वरोजगार हेतु अपना व्यवसाय प्रारम्भ स्थापित करने के लिये ऋण सहायता के रूप में अनुदान दिया जायेगा।
6. उच्च शिक्षा के अधिकतम विस्तार हेतु इस बजट में 30 और नवीन महाविद्यालय खोलने का प्रावधान शामिल किया गया है। ये महाविद्यालय सरगुजा जिले के विकासखण्ड मुख्यालय लखनपुर एवं मैनपाट, गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड के गोहरापदर, जशपुर जिले के विकासखण्ड पत्थलगांव में बागबहार, जशपुर विकासखण्ड में मनोरा, सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखण्ड में चांदनी-बिहारपुर, कोरबा जिले के विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा में जटगा, कांकेर के विकासखण्ड मुख्यालय नरहरपुर, कोरिया जिले के विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ में केल्हारी, राजनांदगांव जिले के विकासखण्ड मानपुर में औंधी, राजनांदगांव विकासखण्ड में ठेलकाडीह, कबीरधाम जिले के विकासखण्ड बोड़ला में झलमला, पण्डरिया विकासखण्ड के कुईकुकदूर, महासमुंद जिले के विकासखण्ड पिथौरा में पिरदा, बागबाहरा विकासखण्ड में तेंदूकोना, महासमुंद विकासखण्ड में चिरको, दुर्ग जिले में जामुल, साजा विकासखण्ड में परपोड़ी, दुर्ग विकासखण्ड के मचांदूर, धमतरी जिले में कुरूद विकासखण्ड के सिलौटी, रायपुर जिले में भाटागांव, गुढ़ियारी एवं आरंग विकासखण्ड में समोदा, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में बिलाईगढ़ विकासखण्ड के सोनाखान, भाटापारा विकासखण्ड के मोपका-निपनिया एवं पलारी विकासखण्ड के वटगन, बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड में माहूद-बी, जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह विकासखण्ड में बिर्रा, सक्ती विकासखण्ड में नगरदा एवं मुंगेली जिले के पथरिया विकासखण्ड में अमोरा में खोले जायेंगे।
7. महाविद्यालयों को आदर्श महाविद्यालय के रूप में विकसित करने हेतु ‘‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श महाविद्यालय योजना’’ जिसके अंतर्गत पीजी कॉलेज जगदलपुर, पीजी कॉलेज कांकेर, एनईएस महाविद्यालय जशपुर, पीजी साईंस कॉलेज रायपुर, पीजी कॉलेज धमतरी, पीजी कॉलेज राजनांदगांव, कन्या पीजी कॉलेज बिलासपुर, पीजी कॉलेज कवर्धा, पीजी कॉलेज कोरबा एवं पीजी कॉलेज अंबिकापुर के 11 कॉलेजों के आधुनिकीकरण हेतु 21 करोड़ का बजट प्रावधान रखा गया है। योजना में अधोसंरचना उन्नयन एवं उपकरण प्रदाय के कार्य किये जायेंगे।
8. वर्ष 2017-18 में प्रारंभ किये गये सरिया, चंद्रपुर, बीरगांव एवं खरोरा तथा शासकीय कल्याण महाविद्यालय नंदिनी नगर हेतु नवीन भवन निर्माण तथा 100 शासकीय महाविद्यालयों में दिव्यांगों के लिए रैम्प निर्माण हेतु 7 करोड़ का बजट प्रावधान रखा गया है।
9. उच्च शिक्षा के अवसरों में विस्तार के लिए 15 स्नातक महाविद्यालयों को स्नातकोत्तर महाविद्यालयों में उन्नयित किया जाएगा। 35 महाविद्यालयों में स्नातक स्तर के तथा 35 महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर स्तर के नवीन पाठ्यक्रम प्रारंभ किये जायेंगे। 45 शासकीय महाविद्यालयों में सेटेलाईट आधारित क्लास रूम की स्थापना की जावेगी।
10. बजट में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान रूसा अंतर्गत 112 करोड़, महाविद्यालयों को पोषण अनुदान 43 करोड़, रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर हेतु 31 करोड़, इंदिराकला विश्वविद्यालय खैरागढ़ हेतु 18 करोड़, सरगुजा विश्वविद्यालय हेतु 7 करोड़, बस्तर विश्वविद्यालय हेतु 9 करोड़ 25 लाख, दुर्ग विश्वविद्यालय हेतु 10 करोड़ का प्रावधान है।
11. खेलों में बच्चों एवं युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए 60 मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु 30 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। सरगुजा में खेल अकादमी तथा रायपुर में एथलेटिक्स अकादमी स्थापना करने के लिए आवश्यक प्रावधान किया गया है।
12. संस्कृति विभाग के अंतर्गत मुक्तांगन संग्रहालय में सरगुजा प्रखंड के निर्माण हेतु रूपये 1 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘‘ नवीन योजना हेतु रूपये 3 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
13. पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये डोंगरगढ़ में रिसार्ट के निर्माण हेतु 20 लाख, कुदरगढ़ में रोप-वे हेतु 2 करोड़ तथा दामाखेड़ा के अधोसंरचना विकास हेतु 50 लाख का प्रावधान किया गया है।ट्रायबल टूरिज्म सर्किट हेतु 1 करोड़ का प्रावधान है।
14. योग आयोग के माध्यम से योग प्रशिक्षण हेतु 25 लाख तथा सामग्री हेतु 2 करोड़ का प्रावधान किया गया है।