रायपुर. अधोसंरचना को लेकर बजट में विशेष ध्यान दिया गया है.

1. सेतु भारतम योजना अन्तर्गत प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गो पर सभी लेवल क्रासिंग पर आर.ओ.बी. निर्माण की कार्यवाही होना है जिससे शीघ्र ही समस्त राष्ट्रीय राजमार्ग लेबल क्रासिंग मुक्त हो जायेंगे।

2. प्रदेश के 124 ब्लाक मुख्यालय 7 मीटर चैड़ी सड़कों से जोड़े जा चुके हैं एवं शेष को शीघ्र ही जोड़ दिया जायेगा।

3. इस बजट में लोक निर्माण विभाग के लिये 7 हजार 187 करोड़ का प्रावधान किया गया है। सड़क एवं पुलों के निर्माण के लिए 4 हजार 20 करोड़ का प्रावधान है। रेल्वे ओवरब्रिज के लिए 120 करोड़, वृहद् पुलों के लिए 260 करोड़, राज्य मार्गों के निर्माण के लिए 181 करोड़ 54 लाख तथा ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों के लिए 565 करोड़ का प्रावधान है। केन्द्रीय सड़क निधि अंतर्गत् 200 करोड़ का प्रावधान है।

4. भवन निर्माण कार्यों के अंतर्गत बजट में 856 करोड़ 71 लाख का प्रावधान है। मुख्य कार्यों में दिल्ली, मुम्बई तथा पुरी में नये छत्तीसगढ़ भवन शामिल हैं।

5. ग्रामीण क्षेत्रों में सभी फीडरों के पृथक्कीकरण हेतु 10 करोड़ का प्रावधान है। एकीकृत विद्युत विकास योजना के तहत चार शहरों में भूमिगत केबल बिछाने हेतु 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है। नेशनल स्मार्ट ग्रिड मिशन योजना के अंतर्गत स्मार्ट मीटरिंग स्थापित कर विद्युत हानि को कम करने हेतु 1 करोड़ का प्रावधान किया गया है।