वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में नए दशक का पहला और मोदी सरकार 2.0 का दूसरा आम बजट पेश कर रही है. इस बजट से लोगों की आंकाक्षाओं को पूरा करने और देश में घरेलू मांग बढ़ाकर अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने पर केंद्रित है.
#Budget2020 is to boost the income of people and enhance their purchasing power: FM @nsitharaman
Check out the Budget presentation live : https://t.co/TN71mvbfGt#janjankabudget pic.twitter.com/GdZYekka2y
— PIB India (@PIB_India) February 1, 2020
बजट की खास-बातें
-
पिछले चार साल में 60 लाख नए करदाताओं को जोड़ा.
-
कम जीएसटी से हर परिवार को 4 प्रतिशत की बचत हुई.
-
सरकारी बैंकों की स्थिति में सुधार हुआ है.
-
सबका साथ सबका विकास से गरीबों को हुआ फायदा हुआ है.
-
एफडीआई 190 अरब डॉलर से बढ़कर 284 अरब डॉलर हुआ.
-
अब हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं.
-
महंगाई पर काबू पाने में मोदी सरकार सफल रही है.
-
पांच साल में औसत महंगाई दर 4.5 प्रतिशत रही.
-
इस बजट से लोगों के लिए रोजगार बढ़ेगा.
-
अप्रैल 2020 तक जीएसटी का एक आसान वर्जन आएगा.
-
40 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न फाइल हुए.
-
हमारी सरकार का लक्ष्य किसानों का विकास करना है.
-
दालों की खेती, लघु सिंचाई पर सरकार का विशेष ध्यान है.
-
पीएम किसान योजना से किसानों को फायदा हुआ है.
-
पीएम फसल बीमा योजना से 6.1 करोड़ किसानों को फायदा हुआ .
-
पानी की कमी वाले 100 जिलों पर विशेष ध्यान.
-
27.1 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए.
-
किसानों के लिए सोलर पावर लगाएंगे.
-
बंजर भूमि पर लगाए जाएंगे सोलर पावर पंप.
-
अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाएगी सरकार.
-
20 लाख किसानों के लिए सोलर पंप योजना.
-
खेतों में सही पानी, सही खाद पर रहेगा जोर.
-
सरकार का कर्ज घटा है.
-
पशुपालन और मछली पालन पर भी ध्यान देने की है जरूरत.
-
पंचायत स्तर पर नए वेयर हाउस बनाएंगे.
-
किसानों के लिए कुसुम योजना.