रायपुर. शुक्रवार की सबसे बड़ी खबर ये है कि संसद के बजट सत्र की आज से शुरुआत हो रही. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से बजट सत्र का आगाज होगा. इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी अचानक संसद भवन पहुंचे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद परिसर में मीडिया को संबोधित कर रहे हैं.
वहीं, कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दलों ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए राष्ट्रपति के अभिभाषण के बहिष्कार का फैसला किया है. बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ सत्र का आगाज होगा.
1 फरवरी को पेश होने वाले बजट से पहले वित्त वर्ष 2020-21 का इकोनॉमिक सर्वे (आर्थिक सर्वेक्षण) आज संसद में पेश किया जाएगा. इकोनॉमिक सर्वे मौजूदा वित्त वर्ष का लेखा-जोखा होता है. बजट सत्र दो भागों में होगा, जिसमें पहला सत्र 15 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरे दौर में सत्र 8 मार्च से लेकर 8 अप्रैल तक चलेगा.
सुने क्या कह रहे है पीएम मोदी
Speaking at the start of the Budget Session. https://t.co/qhQMTEXOsG
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2021