Budget 2022: रायपुर. केंद्रीय बजट पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे गौरवशाली, वैभवशाली, समृद्धशाली, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए बताया है.
उन्होंने कहा कि जनआकांक्षाओं को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 130 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का समावेश किया है और अगले 25 साल का ब्लू प्रिंट बजट बनाया गया है.
डॉ रमन सिंह ने कहा कि इस बजट से राष्ट्र पहले, किसानों की आय दोगुनी करने, मजबूत अधोसंरचना, स्वस्थ भारत, सुशासन, युवाओं के लिए अवसर, सभी के लिए शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, समावेशी विकास, इत्यादि का संकल्प और मजबूत होगा. उन्होंने ये भी कहा कि यह बजट गरीबों को मजबूत बनाएगा और देश के युवाओं के लिए बेहतर भविष्य का सृजन करेगा.
बजट के चार स्तंभ
डॉ रमन सिंह ने कहा कि इस बजट के चार स्तंभ हैं, प्रोडक्टिविटी, क्लाइमेंट, गति शक्ति एवं फायनेंस. इस आधार पर बजट को चार भागों में बांटा गया है. जिसमें 2.3 लाख करोड़ का किसानों को MSP का भुगतान किया गया, 44605 करोड़ के किसानों के लिए प्रोजेक्ट, 60 लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना इस बजट से संभव होगी.
छत्तीसगढ़ की प्रदेश सरकार पर निशाना भी साधा
डॉ रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पूरे देश में 80 लाख मकान बनाए जाएंगे जिसके लिए 48000 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है, लेकिन यह छत्तीसगढ़ का दुर्भाग्य है कि इतनी बड़ी राशि में से एक रुपए भी प्रदेश को नहीं मिलेगा, क्योंकि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना से दूरी बना ली है.
उन्होंने आम बजट में राज्यों को लोन देने के लिए एक लाख करोड़ रुपए के प्रावधान का भी जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार यहां वहां पैसे मांगती रहती है. वह चाहे तो इस प्रावधान के तहत केंद्र सरकार से मदद पा सकती है. लेकिन शर्त है कि उसे यह पैसे प्रदेश के अधो संरचना विकास में खर्च करने पड़ेंगे, ना कि गोबर खरीदी जैसे कामों में. डॉ रमन सिंह ने कहा कि आम बजट में पूंजी व्यय मैं 35% से ज्यादा की बढ़ोतरी कर इसे 7.5 लाख करो रुपए कर दिया गया है. इससे देश में अधोसंरचना के विकास में अभूतपूर्व कार्य हो सकेगा.