Budget 2022. नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में चुनाव के बीच आज मंगलवार को आम बजट पेश किया जा रहा है. कोरोना संकट के बीच देश का हर तबका बजट पर निगाहें लगाए हुए है कि उसके लिए इस बार क्या खास होगा.

  • शार्ट में समझे अब तक क्या-क्या कहा वित्त मंत्री ने….

 

  1. बजट 2021-22 में सार्वजनिक निवेश और पूंजीगत व्यय में तेज वृद्धि हुई. इस बजट (2022-23) से लाभ होगा, युवाओं, महिलाओं, किसानों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति..; पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान द्वारा निर्देशित किया जाएगा.
  2. वित्त मंत्री ने कहा कि केन-बेतवा रिवर लिंकिंग प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे. केन-बेतवा रिवर लिंकिंग के लिए 1400 करोड़ रुपये की रकम तय की गई है. इसके साथ ही फल, सब्जी के किसानों के लिए पैकेज लाएंगे.
  3. कृषि पर बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को MSP के लिए 2.7 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे. तिलहन की खेती को सरकार बढ़ावा देगी. किसान ड्रोन को भी सरकार बढ़ावा देगी.
  4. वित्त मंत्री ने कहा कि अगले 3 साल में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स बनाएं जाएंगे. शहरी ट्रांसपोर्ट को रेलवे मार्ग से कनेक्ट किया जाएगा. इसके साथ ही मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख रोजगार के मौके मिलेंगे.
  5. निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना काल में पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ. वह बोलीं कि एक क्लास एक टीवी चैनल को 12 से बढ़ाकर 200 टीवी चैनल किया जाएगा. इसके अलावा डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी.
  6. राज्यों सरकारों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे अपने सिलेबस मे फॉर्मिंग कोर्स को जोड़ें. गंगा कॉरिडोर के आसपास नेचुरल फॉर्मिंग को बढ़ावा दिया जाएगा. वहीं छोटे उद्योग (MSMEs) को credit guarantee scheme से मदद दी जाएगी.
  7. वित्त मंत्री ने बताया कि 2022-23 के बीच नैशनल हाईवे की लंबाई को 25,000 km तक बढ़ाया जाएगा. पहाड़ी क्षेत्रों के पर्वतमाला रोड को PPP मोड्स पर लाया जाएगा.