लखनऊ. केंद्र सरकार का बजट को बसपा की सुप्रीमो मायावती ने धोखा बताया है. उनका कहना है कि पहले से ही देश की पूंजी कुछ लोगों के हाथों में सिमट गई है. सरकार ने बजट से उनके हाथ और ज्यादा मजबूत कर दिए हैं. आम जनता की जेब पूरी तरह से खाली है. इस साल भी बजट में कोई ज्यादा अलग नहीं है.

मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि पिछले 9 सालों में भी केन्द्र सरकार के बजट आते-जाते रहे जिसमें घोषणाओं, वादों, दावों व उम्मीदों की बरसात की जाती रही. लेकिन वो सब बेमानी हो गए जब भारत का मिडिल क्लास महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि की मार के कारण लोअर मिडिल क्लास बन गया. उनका कहना था कि बजट सत्र के पहले दिन केंद्र की बातों में 100 करोड़ से अधिक जनता को राहत देने के लिए कुछ खास नहीं है. महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी से त्रस्त जनता की सान्त्वना व शान्ति के लिए इसमें बहुत ही कम चीजें हैं. लोग सुखी होंगे तभी देश बढ़ेगा.

इसे भी पढ़ें – Union Budget 2023: बजट पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- BJP ने पहले कुछ नहीं दिया तो अब…

मायावती ने कहा कि सरकार को याद रखना चाहिए कि भारत लगभग 130 करोड़ गरीबों, मजदूरों, वंचितों, किसानों आदि का विशाल देश है जो अपने अमृतकाल को तरस रहे हैं. उनके लिए बातें ज्यादा हैं. बजट पार्टी से ज्यादा देश के लिए हो तो बेहतर. उनका कहना था कि सरकार की संकीर्ण नीतियों व गलत सोच का दुष्प्रभाव उन करोड़ों गरीबों किसानों व अन्य मेहनतकश लोगों के जीवन पर पड़ता है जो ग्रामीण भारत से जुड़े हैं. ये लोग ही असली भारत हैं. सरकार उनके आत्म-सम्मान व आत्मनिर्भरता पर ध्यान दे ताकि आमजन की जेब भरे व देश विकसित हो.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक