Budget 2023: केंद्रीय आम बजट 2023 आने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा बयान दिया है. रेल मंत्री ने कांफ्रेंस हॉल से अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे दिसंबर 2023 तक देश में हाइड्रोजन ट्रेन चलने लगेगी. उन्होंने कहा कि सबसे पहले यह कालका-शिमला जैसे हेरिटेज सर्किट पर चलेगी. इसके बाद इसका विस्तार कर अन्य स्थानों पर भी इसे चलाने की योजना है.

 उन्होंने ये भी कहा कि इस बार रेलवे को करीब 2.41 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. जिससे यात्रियों की आकांक्षाओं को पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा इससे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1275 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा. रेल मंत्री ने कहा कि अब तक के तमाम बजटों में इंवेस्टमेंट की कमी होती थी. लेकिन इस बार किए गए बजट एलोकेशन से 800 करोड़ पैसेंजर (2.5 करोड़ रोजाना) यात्रियों की आकांक्षाएं अब रेलवे पूरा कर सकेगा.