रायपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश अंतरिम बजट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव की प्रतिक्रिया सामने आई है. मुख्यमंत्री साय ने जहां बजट में मध्यम वर्ग के लिए की गई बड़ी घोषणाओं का जिक्र किया है. इसे भी पढ़ें : भाजपा मंत्री का दावा : CG कांग्रेस में मचने वाली है भगदड़, BJP में शामिल होने लोगों की लगी है लाइन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘विकसित भारत संकल्प’ हैशटेग के साथ अंतरिम बजट पर अपने X पोस्ट में मध्यम वर्ग के लोगों के लिए केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में की गई बड़ी घोषणाओं का जिक्र किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यम वर्ग के लिए “विशेष आवास योजना” से किराये के घरों, झुग्गी बस्तियों और चाल में रहने वाले लोगों को योजना का लाभ मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को टी स्टॉल में देख ग्राहक रह गए अवाक, सेल्फी खींचकर अवसर को बनाया यादगार…
वहीं दूसरे पोस्ट में देश की मातृ शक्ति की स्वस्थ और सेहतमंद होने से देश का भविष्य मजबूत होने की होगा. इसमें सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन के अलावा मातृ और शिशु देखरेख की योजनाओं के बेहतर व्यापक कार्यक्रम को लाए जाने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें : CG NEWS : वन भूमि पर कब्जा करने चढ़ा दी 50 से अधिक पेड़ों की बलि, 2 आरोपियों को विभाग ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बजट पर कहा कि पीएम मोदी ने आमजनों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है. मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने का मिशन मोड में काम हुआ है. पीएम आवास का मामला हो या कोई और मामला हो
कुछ वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठकर आएं हैं. गरीबों को मुख्य धारा में लेकर आना और उनके जीवन आसान बनाने पीएम मोदी लगातार कर रहे हैं. उसी तरह का प्रावधान इस बजट में दिख रहा है.
बेहत निराश करने वाला बजट – कांग्रेस
केंद्र सरकार के अंतरिम बजट को कांग्रेस ने बेहद ही निराश करने वाला बजट करार दिया है. कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 10 सालों से जो नियमित बजट था, उसमें आपने कोई अंतरिम योजना नहीं दिखाई. यह बजट भी लफ्फाजी करते हुए दिख रहा है. राहत देते हुए नहीं दिख रहा है. नौकरी पेशा लोगों को और न व्यवसायियों को कोई राहत मिल रही है. वित्त मंत्री दावा करती हैं कि दो करोड़ लोगो को रोजगार दिया जाएगा. आप अंतरिम बजट पेश कर रहे हैं, तो आने वाले 5 साल की कार्ययोजना किस नैतिकता से बना रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक