नई दिल्ली. केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट पेश कर रहे हैं. अपने बजट भाषण की शुरुआत में ही वित्तमंत्री जेटली ने कहा कि जीडीपी ग्रोथ 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है. विश्व बैंक और अन्य संस्थान इसकी तारीफ कर रहे हैं. निर्यात के 15 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है. इस साल का बजट कृषि, हेल्थ सेक्टर, वरिष्ट नागरिक, लघु क्षेत्रों पर केंद्रित रहेगा.
1. वित्तमंत्री ने कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था 2,500 अरब डॉलर की हुई. भारत इस समय दुनिया की सातवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही यह पांचवें स्थान पर हो जाएगी.
2. वित्तमंत्री अरुण जेटली बोले- तीन हजार से अधिक जन औषधि केंद्रों में 800 से ज्यादा दवाइयां मुफ्त दी जा रही हैं.
3 .जेटली ने कहा- मछली पालन और पशु पालन से जुड़े लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे.
4. ब्याज पर 2 लाख की छूट को बढ़ाकर 2.5 लाख कर सकती है सरकार
5. वित्तमंत्री जेटली ने कहा- जीडीपी ग्रोथ 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है.
6. विश्व बैंक और अन्य संस्थान इसकी तारीफ कर रहे हैं. निर्यात के 15 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है.
7. इस साल का बजट कृषि, हेल्थ सेक्टर, वरिष्ठ नागरिक, लघु क्षेत्रों पर केंद्रित रहेगा.
8. जेटली ने कहा कि सरकार की नीतियों से भारत दुनिया की तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना है.
9. हम आठ प्रतिशत से अधिक की आर्थिक वृद्धि हासिल करने की दिशा में अग्रसर है.
10. जेटली बोले- नोटबंदी से अर्थव्यवस्था में नकदी लेन-देन में कमी आयी. जीएसटी से अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था सुगम हुई.