रायपुर। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में चल रहे बजट सत्र का चौथा दिन है. आज बीजेपी विधायक सांवला राम डाहरे के सवाल पर गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने जवाब देते हुए कहा कि दुर्ग जिले में बलात्कार के बाद 4 महिलाओं की हत्या हुई. उन्होंने कहा कि कितनी नाबालिग लड़कियों के साथ ऐसा हुआ, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.

विधायक डाहरे ने कहा कि न्यायालय ने रेप पीड़िता को क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया है, लेकिन 2-3 साल बीतने के बाद भी मुआवजा नहीं दिया गया. बीजेपी विधायक ने कहा कि मैंने खुद कलेक्टर को तीन पत्र लिखे हैं, लेकिन इसके बाद भी मामले का निराकरण नहीं हुआ.

बीजेपी विधायक सांवला राम डाहरे ने कहा कि 37 प्रकरणों में चालान पेश नहीं किया गया है. इस पर मंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि जांच के बाद ही चालान पेश किया जाता है और विवेचना में समय लगता है.

इस पर कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रेप पीड़िता के मामले में सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट निर्देश हैं, बावजूद इसके कोर्ट के निर्देश का पालन क्यों नहीं किया जा रहा.

दुर्ग में वृक्षारोपण पर भी उठे सवाल

आज कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने वृक्षारोपण को लेकर उठाया सवाल. उन्होंने पूछा कि पिछले साल दुर्ग जिले के जिस स्थान पर वृक्षारोपण किया गया, उसी जगह और उतनी ही संख्या में दोबारा वृक्षारोपण कैसे कर दिया गया?

इस पर मंत्री महेश गागड़ा ने जवाब दिया कि वहां पर जगह खाली थी, इसलिए वृक्षारोपण किया गया. इस पर उप नेता प्रतिपक्ष कवासी लखमा ने मंत्री महेश गागड़ा के जवाब पर असहमति जताई और जांच की मांग की. मंत्री ने जांच से इनकार कर दिया.