रायपुर। विधानसभा में हंगामे के बीच बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने ध्यानाकर्षण के जरिए सहकारी समितियों द्वारा कालातीत ऋणी कृषकों की भूमि के नीलामी का मुद्दा उठाया. उन्होंने पूछा कि समझौते की योजना के तहत किसानों को सरकार जमीन वापस करेगी क्या?.
इस पर सहकारिता मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है, इसलिए जमीन वापस नहीं की जा सकती है. शिवरतन शर्मा ने कहा कि 18 किसानों की जमीन 1975-76 में 4 हजार से लेकर 5 हजार रुपए में ली गई है. सरकार को इस पर निर्णय लेना चाहिए.
इस पर मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि अब जमीन वापस नहीं हो सकती, इस बात को काफी वक्त भी हो गया है.