रायपुर। आज विधानसभा में गौशालाओं को अनुदान देने के मामले में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस विधायक दीपक बैज ने अवैध गौशालाओं को अनुदान देने का मामला उठाया. दीपक बैज ने कहा कि कई गौशालाओं में जहां गौ पालन ही नहीं किया गया, वहां भी लाखों रुपए अनुदान बांट दिए गए.
इस पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पात्रता के आधार पर अनुदान राशि दी गई है. जिस दिन अनुदान दिया गया, उस वक़्त गौशालाओं में गायें थीं. 2016-17 में गाय थी, 2017-18 में गाय नहीं थी, लिहाजा अनुदान नहीं दिया गया. मंत्री ने कहा कि अगर कहीं शिकायत है, तो उसकी जांच की जाएगी.
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में जानकारी दी कि साल 2016-17 और 2017-18 में 6,325 पशुधन की मृत्यु हुई है. जिन गौशालाओं में पशुओं की देखभाल में अनदेखी की शिकायत सामने आई, वहां हमने कार्रवाई की है.
विपक्ष ने गौहत्या का मामला बताकर सदन में हंगामा और नारेबाजी की और सदन से वॉकआउट कर दिया.
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि गौशालाओं में किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.